पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज 2021 के दौरान खेल के सबसे लंबे प्रारूप में शानदार थे और उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स मेन्स टेस्ट क्रिकेट ऑफ दी ईयर के अवार्ड से नवाज गया था। अब शाहीन अफरीदी ने तेज गेंदबाजी पर अपनी राय रखी है।
बता दें कि हाल में ही समाप्त हुए इंडियन टी-20 लीग के 2022 सीजन के दौरान उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्युसन जैसे गेंदबाजों ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। इसकी हर तरफ काफी चर्चा हुई। इस पर शाहीन अफरीदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अफरीदी ने कहा स्पीड से कुछ नहीं होता
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल का जवाब देते हुए कहा कि तेज गेंदबाजी लाइन-लेंथ के बिना किसी काम की नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बल्लेबाजों को हराने के लिए गेंद को स्विंग कराना उतना ही जरूरी है जितना की गति। उन्होंने बताया किया कि वह अपनी गति बढ़ाने पर काम कर रहे हैं ताकि अपनी लाइन-लेंथ और स्विंग को और भी प्रभावी बना सकें।
शाहीन अफरीदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि स्पीड से कुछ नहीं होता। मैंने इतनी तेज गेंदबाजी करने के बारे में नहीं सोचा था। मेरा मानना है कि गति किसी काम की नहीं है। अगर आपके पास लाइन-लेंथ और स्विंग नहीं है तो आप बल्लेबाज को आसानी से हरा नहीं सकते। फिर भी मैं अपनी फिटनेस पर फोकस करने का प्रयास करता हूं ताकि मेरी गति भी बढ़ सके। उम्मीद है कि मैं और अपनी गति बढ़ा सकूंगा और मेरी लाइन-लेंथ भी बेहतर हो जाएगी।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी का शानदार प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाहीन अफरीदी के प्रदर्शन की बात करें तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 24 टेस्ट मैच खेले हैं और 25.08 की औसत से कुल 95 विकेट लिए हैं। इसके साथ 30 वनडे मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं। टी-20 में अफरीदी ने 40 मैचों में कुल 47 विकेट लिए हैं। अफरीदी के नाम खेल के तीनों प्रारूपों में छह पांच विकेट हॉल है।
अब शाहीन अफरीदी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। सीरीज का पहला मैच 8 जून बुधवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।