भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने कहा है कि अगर विराट कोहली दूसरा वनडे मैच नहीं खेलते तो यह एक परेशानी का विषय हो सकता है। विराट कोहली चोटिल होने के कारण 12 जुलाई को हुए पहले वनडे मैच से बाहर हो गए थे। ओझा ने कहा है कि यह देखना दिलचस्प होगा की कोहली की वापसी पर टीम किसे बाहर निकालेगी।
भारत ने 10 विकेट से पहला वनडे मुकाबला आसानी से जीत लिया है। भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तबाह कर दिया था और उन्हें 110 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। भारत के लिए यह लक्ष्य बहुत आसान था और उन्होंने बिना कोई विकेट खोए आसानी से मैच में 1-0 की बढ़त बना ली है।
कोहली पहले वनडे से पहले हो गए थे चोटिल
विराट कोहली के कमर में तीसरे टी-20 मैच के बाद हल्का खिंचाव आ गया था जिस वजह से वो पहले वनडे से बाहर हो गए थे। ओझा ने कहा कि अगर कोहली दूसरा मैच नहीं खेलते तो इसका मतलब उनकी चोट गहरी है और यह एक चिंता का विषय है।
ओझा ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि, "अगर विराट फिट हैं तो उन्हें अगले मैचों में खेलना चाहिए लेकिन अगर वह दूसरे और तीसरे मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहे तो यह परेशान करने वाली बात रहेगी। विराट कोहली को इस चोट को लेकर ज्यादा सावधानी बरतने का काम करना होगा, जिससे उनकी चोट और गंभीर न हो।"
कोहली के टीम में शामिल होने पर क्या इन खिलाड़ियों को जाना पड़ेगा बाहर
ओझा ने कहा कि, "विराट कोहली अभी चोटिल हैं और अगर वह फिट होकर वापसी करना चाहते हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाहर जाता है। मेरे हिसाब से श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को बाहर किया जाएगा।”
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी अपने विचार रखें और कहा कि, "कोहली को श्रेयस अय्यर की जगह लेनी चाहिए। सूर्यकुमार फिलहाल के समय में अच्छा खेल रहे हैं और उनके इस फॉर्म को बिगाड़ने की जरूरत नहीं। टीम में इन-फॉर्म खिलाड़ी जरूर होने चाहिए।"