भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज राजकोट में खेला जा रहा है। भारत ने सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों मैच जीते थे. पिछले दो मैचों में केएल राहुल कप्तान थे.
भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत पहला वनडे पांच विकेट से और दूसरा वनडे 99 रन से जीता। भारतीय टीम तीसरा वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव वापसी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कमिंस ने प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव किए हैं। मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल वापस आ गए हैं। तो, तनवीर सांघा अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्लेइंग-11 में कई बदलाव किए हैं. खुद रोहित, कुलदीप और विराट टीम में वापसी कर रहे हैं. वहीं, शुभमन, शार्दुल, अश्विन और ईशा नहीं खेल रहे हैं. अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर ऑफस्पिनर की भूमिका निभाएंगे.
शुभमन गिल को आराम, हार्दिक पंड्या-शमी और ठाकुर घर लौटे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तीसरे वनडे में पांच खिलाड़ी फाइनल मैच में नहीं खेलेंगे. उन्होंने कहा, ''शुभमन गिल को बीमारी के कारण आराम दिया गया है. कई खिलाड़ियों की व्यक्तिगत समस्याएं होती हैं. अंतिम ग्यारह का चयन केवल 13 खिलाड़ियों में से किया गया। अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान लगी चोट से उबर नहीं पाए हैं और फिलहाल एनसीए में इलाज करा रहे हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या अपने-अपने घर लौट गए हैं. हार्दिक को मैच के लिए लौटना था, लेकिन घरेलू कारणों से उन्हें तुरंत जाना पड़ा। अक्षर भी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे"
ईशान किशन को लेकर बोर्ड ने दी बड़ी जानकारी
इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर कहा, "धर्मेंद्र जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, विश्वराज जड़ेजा और हार्विक देसाई, चार स्थानीय खिलाड़ी पूरे मैच के दौरान पानी, कोल्ड ड्रिंक और फील्डिंग के लिए टीम के साथ रहेंगे। क्योंकि ईशान किशन बीमार हैं।"