Advertisment

बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने शतक जड़कर रचा इतिहास, रणजी के सेमीफाइनल में पहुंची टीम

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने टीम को रणजी ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Manoj Tiwari: (Image Source: Twitter)

Manoj Tiwari: (Image Source: Twitter)

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने टीम को रणजी ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने झारखंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल रणजी मुकाबले में टीम के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। मनोज तिवारी ने पहली पारी में 73 रन बनाए और दूसरी पारी में 136 रनों की शानदार पारी खेली।

Advertisment

मनोज तिवारी ने झारखंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में अपना 28वां प्रथम श्रेणी शतक बनाया। शानदार बल्लेबाजी करने के बाद वह काफी उत्साहित थे और उन्होंने जश्न भी मनाया।

बंगाली की पहली पारी में 9 बल्लेबाजों ने बनाए अर्धशतक

मैच की बात करें तो बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 773 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में जिन 9 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की, सभी ने अर्धशतक जमाया। इसमें सुदीप घरामी (186) और ए मजूमदार (117) ने शतक बनाया।

Advertisment

इसके जवाब में झारखंड की टीम सिर्फ 298 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट सिंह ने 239 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिला। बंगाल की ओर से सयान मंडल और शाहबाज अहमद दोनों ने चार-चार विकेट लिए।

दूसरी पारी में मनोज तिवारी ने जड़ा शतक

इसके बाद बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले मनोज तिवारी ने इस पारी में शानदार शतक बनाया। इस प्रकार ने बंगाल ने 7 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए।

Advertisment

मैच 5वें दिन तक चला और अंत में ड्रॉ समाप्त हुआ। हालांकि, बंगाल ने अपनी पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बता दें कि बंगाल ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है और वह खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है।

अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली टीम 14 जून से 18 जून तक रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश से भिड़ेगी। दूसरी ओर मुंबई दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश से भिड़ेगी।

Cricket News India General News India Domestic Cricket