द सिक्सटी के लिए टीमों की हुई घोषणा, जानें क्रिस गेल, आंद्र रसेल समेत अन्य खिलाड़ी किस टीम से खेलेंगे

वेस्टइंडीज क्रिकेट कैरेबियन प्रीमियर लीग के तहत टी-10 क्रिकेट के प्रारूप में द सिक्सटी टूर्नामेंट शुरू करने जा रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
The Sixty, Chris Gayle (Image Credit : Twitter/Cricket Windies)

The Sixty, Chris Gayle (Image Credit : Twitter/Cricket Windies)

वेस्टइंडीज क्रिकेट कैरेबियन प्रीमियर लीग के तहत टी-10 क्रिकेट के प्रारूप में द सिक्सटी टूर्नामेंट शुरू करने जा रहा है। यह लीग आगामी 24 अगस्त से शुरू होगी और 28 अगस्त तक चलेगी। अगर पहले सीजन को दर्शकों का समर्थन मिलता है तो आने वाले सीजन में मैचों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

Advertisment

यहां हम इस आर्टिकल में टूर्नामेंट के पूरा विवरण, संरचना और टीमों के बारे में बता रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले सीजन में महिला खिलाड़ियों के साथ पुरुष खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में छह टीमें शामिल होंगी। दुनिया भर के क्रिकेट के दिग्गज इस टूर्नामेंट में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेलेंगे।

द सिक्सटी के सभी छह टीमें इस प्रकार हैं-

त्रिनिदाद नाइट राइडर्स

कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरायन, निकोलस पूरन, अकील होसेन, रवि रामपॉल, टिम सेफर्ट, सीकुगे प्रसन्ना, जायडन सील्स, टियन वेबस्टर, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, टेरेंस हिंड्स, लियोनार्डो जूलियन और शेरोन लुईस।

सेंट लूसिया किंग्स

रोस्टन चेज, जॉनसन चार्ल्स, केसरिक विलियम्स, मैकेंनी क्लार्क, अल्जारी जोसेफ, स्कॉट कुगलेइजन, मार्क देयल, जेवर रॉयल, मैथ्यू फोर्ड, लेरॉय लुग, प्रेस्टन मैकस्वीन, लैरी एडवर्ड्स, अकीम अगस्टे, रिवाल्डो क्लार्क, रोशोन प्राइमस, रवेंद्र पर्सौड और जीस बूटन।

Advertisment

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स

क्रिस गेल, एविन लुईस, आंद्रे फ्लेचर, कासिम अकरम, शेफेन रदरफोर्ड, ड्वेन प्रिटोरियस, डैरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, इज़हरुलहक नवीद, जोशुआ दा सिल्वा, जॉन-रस जग्गेसर, कीसी कार्टी और केल्विन पिटमैन।

गुयाना अमेजन वॉरियर्स

शिमरोन हेटमायर, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, कॉलिन इनग्राम, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप, पॉल स्टर्लिंग, हेनरिक क्लासेन, कीमो पॉल, जॉन कैंपबेल, जर्मेन ब्लैकवुड, गुडाकेश मोती, वीरसामी पर्मौल, रोन्सफोर्ड बीटन, शेरमोन लुईस, मैथ्यू नंदू और जूनियर सिंक्लेयर।

जमैका तैलवाह

रोवमैन पॉवेल, संदीप लामिछाने, फैबियन एलन, इमाद वसीम, ब्रैंडन किंग, केनर लुईस, मोहम्मद आमिर, शमराह ब्रूक्स, मिगेल प्रिटोरियस, क्रिस ग्रीन, रेमन रीफर, जेमी मर्चेंट, अमीर जंगू, शमर स्प्रिंगर, निकोलसन गॉर्डन, किर्क मैकेंज़ी और जोशुआ जेम्स।

Advertisment

बारबाडोस रॉयल्स

जेसन होल्डर, ओबेद मैककॉय, काइल मेयर्स, आजम खान, हेडन वॉल्श जूनियर ओशेन थॉमस, रहकीम कॉर्नवाल, डेवोन थॉमस, जोशुआ बिशप, जस्टिन ग्रीव्स, कॉर्बिन बॉश, नईम यंग, ​​​​टेडी बिशप, रेमन सिमोनोस, हैरी टेक्टर।

General News West Indies Cricket News THE 6IXTY Chris Gayle