तेज गेंदबाज श्रीसंत ने क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार 9 मार्च को इसकी जानकारी दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
S Sreesanth (Image source: Twitter)

S Sreesanth (Image source: Twitter)

भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने 9 मार्च को ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहा, जिसका मतलब है कि भारतीय टीम में उनका वापसी करना अब न के बराबर है।

Advertisment

श्रीसंत का नाम 2013 में इंडियन टी-20 लीग स्पॉट फिक्सिंग विवाद में सामने आया, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था। इसके बाद श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया। हालांकि प्रतिबंध हटने के बाद उन्होंने वापसी की कोशिश की, लेकिन तब से न तो वह इंडियन टी-20 लीग में एक मैच खेल पाए और न ही उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे परिवार, मेरे साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। और हर कोई जो खेल से प्यार करता है। बहुत दुख के साथ और मन से कहता हूं कि मैं भारतीय घरेलू (प्रथम श्रेणी और सभी प्रारूपों) क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का नहीं मिला मौका

श्रीसंत ने इंडियन टी-20 लीग में दोबारा वापसी करने का अवसर ढूंढा लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। 2022 की नीलामी के लिए उन्होंने पंजीकरण किया, लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने उनकी ओर नहीं देखा। उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था।

केरल में जन्मे श्रीसंत ने इंडियन टी-20 लीग में 44 मैच खेले हैं और 40 विकेट लिए। उन्होंने अपना आखिरी इंडियन टी-20 लीग मैच साल 2013 में पंजाब के खिलाफ खेला था। दाएं हाथ तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे मैच और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं।

उन्होंने 2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, जिसके बाद वह 2007 इंटरनेशनल टी-20 कप में भारतीय टीम से खेले। वह 2011 इंटरनेशनल वनडे कप की जीत में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2011 के इंटरनेशनल वनडे कप में शानदार गेंदबाजी की थी।

Advertisment
Cricket News General News India