इंडियन टी-20 लीग के छठे संस्करण में फिक्सिंग कांड के बाद एस श्रीसंत पर 2013 में प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया गया। इसके बाद श्रीसंत ने 2020 में फिर से क्रिकेट में वापसी की। वहीं मौजूदा चल रही रणजी ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 9 साल के बाद अपना पहला विकेट हासिल किया। इस भावुक पल को श्रीसंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो में श्रीसंत विकेट लेने के बाद पिच पर माथा टेकते नजर आए। इस दौरान वहां अन्य खिलाड़ी भी जमा हो गए। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 12 ओवर के स्पैल में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। हालांकि दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वीडियो के साथ श्रीसंत ने कैप्शन लिखा, 'अब यह 9 साल के लंबे समय के बाद मेरा पहला विकेट है। भगवान की कृपा से मैं बहुत खुश था और विकेट को प्रणाम किया।
यहां देखिए श्रीसंत द्वारा शेयर किया गया वीडियो-
Now that’s my 1st wicket after 9 long years..gods grace I was just over joyed and giving my Pranaam to the wicket ..❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ #grateful #cricket #ketalacricket #bcci #india #Priceless pic.twitter.com/53JkZVUhoG
— Sreesanth (@sreesanth36) March 2, 2022
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे श्रीसंत
श्रीसंत ने इंडियन टी-20 लीग 2021 की नीलामी के लिए पंजीकरण किया, लेकिन किसी ने उन्हें खरीदा। फिर 2022 संस्करण के लिए बेस प्राइस 50 लाख में खुद को पंजीकरण किया, लेकिन इस बार भी वह अनसोल्ड रहे। केरल में जन्मे क्रिकेटर ने अब रणजी ट्रॉफी में वापसी की और राजकोट स्टेडियम में मेघालय के खिलाफ पहला मैच खेला।
दाएं हाथ तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 एकदिवसीय और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। उन्होंन 2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। वह 2007 इंटरनेशनल टी-20 कप और 2011 इंटरनेशनल वनडे कप की जीत में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2011 के मेगा इवेंट में शानदार गेंदबाजी भी की थी।
गुजरात के खिलाफ केरल के दूसरे मुकाबले में श्रीसंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। हालांकि यह देखा जाना बाकी है कि क्या उन्हें मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग में जगह मिलता है या नहीं? इस बीच केरल ने अब तक खेले अपने दोनों मैच जीते हैं और एलीट ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर है।