Advertisment

इंडियन टी-20 लीग में साथ कमेंट्री करेंगे श्रीसंत -और हरभजन सिंह, फैंस बोले, "कमेंट्री में ही न पेल दे"

क्रिकेटर एस श्रीसंत और हरभजन सिंह एक साथ इंडियन टी-20 लीग 2023 की कमेंट्री करेंगे। यह सुनते ही फैंस का दिमाग

author-image
Manoj Kumar
New Update
श्रीसंत -और हरभजन

इंडियन टी-20 लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी, जिसमें पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात अपने होम ग्राउन्ड में धोनी की टीम चेन्नई से भिड़ेगी। गौरतलब है कि इंडियन टी-20 लीग साल 2019 के बाद पहली बार भारत में अपने पारंपरिक होम-एंड-अवे फॉर्मेट में लौट रही है। लीग का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Advertisment

लीग चरण 31 मार्च से 21 मई तक 12 शहरों में 70 मैच खेले जाएंगे। यह मैच – चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर और मोहाली के अलावा – कुछ मैच गुवाहाटी (राजस्थान के दूसरे घर), और धर्मशाला (पंजाब के दूसरे घर) में खेले जाएंगे।

इस बार फ्री में देख पाएंगे सभी मैच

रिलायंस कंपनी अपने Jio Cinema एप के साथ स्पोर्ट्स लाइव स्ट्रीमिंग के मार्केट में तहलका मचाने वाली है। रिलायंस अब अपने Jio Cinema एप पर इंडियन टी-20 लीग 2023 के आगामी संस्करण की लाइव स्ट्रीमिंग OTT पर करेगी और आप फ्री में OTT पर मैच देख सकेंगे।

Advertisment

कमेंट्री में इस बार आने वाला है काफी मजा

इंडियन टी-20 लीग 2023 संस्करण के लिए हिन्दी इंग्लिश कमेंट्री के साथ पंजाबी और भोजपुरी कमेंट्री भी शामिल हैं। बता दें कि, जिओ सिनेमा (Jio Cinema) ने आगामी संस्करण के लिए डिजिटल राइट्स खरीद लिया है। ऐसे में वह कंपनी नई दर्शकों को अपने एप पर लाने के लिए नई भाषाओं में भी कमेंट्री शुरू कर रहे हैं।

इस बीच फैंस को यह जानने को पता चला है कि क्रिकेटर एस श्रीसंत और हरभजन सिंह एक साथ इंडियन टी-20 लीग 2023 की कमेंट्री करेंगे। यह सुनते ही फैंस का दिमाग चकरा गया क्योंकि हरभजन ने इसी इंडियन टी-20 लीग में श्रीसंत को थप्पड़ जड़ा था।

इस खबर पर फैंस ने कुछ ऐसा दिया रिएक्शन

इस बार लीग में देखने को मिलेंगे यह बदलाव

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक प्रतिनिधि ने कहा, वर्तमान में कप्तानों को टॉस से पहले टीमों में बदलाव करने होते है। अब इसमें बदलाव किया गया है, ताकि टीमों को बेस्ट इलेवन चुनने में सक्षम बनाया जा सके, जो इस बात पर निर्भर करता है कि वे पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं या गेंदबाजी कर रहे हैं। इससे टीमों को भी इम्पैक्ट प्लेयर के लिए योजना बनाने में मदद मिलेगी।

Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023