Advertisment

आदत से बाज नहीं आ रहे श्रीसंत, फिक्सिंग के बाद लाखों की ठगी; जानिए असली मामला!

भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत के खिलाफ उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में एक अकादमी शुरू करने के नाम पर एक निवेशक से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। उनके साथ दो अन्य लोगों के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया है.

author-image
Joseph T J
New Update
S Sreesanth. (Photo Source: Instagram)

श्रीसंत

भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत के खिलाफ उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में एक अकादमी शुरू करने के नाम पर एक निवेशक से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। उनके साथ दो अन्य लोगों के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया है.

Advertisment

यह शिकायत सुरेश गोपालन ने की थी. आरोपी राजीव कुमार और वेंकटेश किनी, जो चुंडा के रहने वाले हैं, उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्होंने 25 अप्रैल, 2019 से विभिन्न तिथियों पर 18.70 लाख रुपये ले लिए, यह कहते हुए कि वे कर्नाटक के कोल्लूर में एक खेल अकादमी बनाएंगे। इसमें श्रीसंत भी भागीदार हैं. सरेश गोपालन ने अपनी शिकायत में कहा कि अकादमी में भागीदार बनने का अवसर मिलने के बाद उन्होंने पैसे का निवेश किया।

श्रीसंत और दो अन्य पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति बांटना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही इस मामले में तीसरे आरोपी के तौर पर श्रीसंत का नाम है.