लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे सीजन में अब एस श्रीसंत और मिस्बाह उल हक के खेलने की पुष्टि हुई है। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मुरलीधरन, मोंटी पनेसर समेत कई पूर्व क्रिकेटरों के इस टूर्नामेंट में खेलने की घोषणा हो चुकी है।
भारत के दो बार विश्व कप विजेता बनने वाली टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत लंबे समय बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं और उन्होंने कहा कि वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का हिस्सा बनने और खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं।
वहीं लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने की पुष्टि होने के बाद आयरलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी केविन ओ'ब्रायन ने कहा कि, 'ओमान में सीजन-1 के लिए वर्ल्ड जायंट्स टीम का हिस्सा बनना शानदार था। अब नए प्रारूप के साथ मैं फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने और सीजन-2 खेलने के लिए उत्सुक हूं।'
LLC के सह-संस्थापक और सीईओ ने कही ये बातें
वहीं लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि, 'श्रीसंत और मिस्बाह जैसे खिलाड़ी क्रिकेट में प्रतिष्ठित खिलाड़ी हैं। बहुत खुशी के साथ हम लीजेंड्स परिवार में उनका स्वागत करते हैं और LLC सीजन 2 में मैदान पर उनके जादू को देखने के लिए उत्सुक हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि 4 फ्रेंचाइजी स्वामित्व वाली टीमें हैं, जो ओमान में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 के बीच 15 मैच खेल रही हैं। हम 110 टॉप क्लास के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करेंगे, जिन्हें अगस्त 2022 की शुरुआत में प्लेयर ड्राफ्ट प्रक्रिया के माध्यम से 4 टीमों में रखा जाएगा।'
इससे पहले टूर्नामेंट के पहले सीजन में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कुछ अन्य देशों के पूर्व क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट में तीन टीमें खेली थी और बड़े पैमाने पर इस टूर्नामेंट को लोकप्रियता मिली। क्योंकि फैन्स ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को 22 गज की पट्टी पर फिर से खेलते हुए देखा। ऐसे में आगामी सीजन के भी रोमांचक होने की उम्मीद है।