मेगा ऑक्शन में अनदेखी पर श्रीसंत ने बॉलीवुड के इस पॉपुलर गाने के जरिए अपने दर्द को बयां किया

एस श्रीसंत ने मेगा नीलामी में अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था, लेकिन 10 टीमों में से किसी ने भी उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sreesanth ( Photo Source : Instagram)

Sreesanth ( Photo Source : Instagram)

इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा ऑक्शन का सफलतापूर्वक समापन हो गया और सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने टीमों को अंतिम रूप दे दिया है। यह मेगा ऑक्शन वाकई काफी रोमांचक रहा, जहां कई युवा क्रिकटरों पर पैसों की बरसात हुई। वहीं कुछ अनुभवी क्रिकेटर इस मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को भी मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा।

Advertisment

केरल के तेज गेंदबाज ने नीलामी में अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था, लेकिन 10 टीमों में से किसी ने भी श्रीसंत में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसको देखते हुए श्रीसंत निराश हैं, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत जारी रखने की ठानी है। नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद श्रीसंत ने ट्विटर पर एक 15 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बॉलीवुड के पॉपुलर गाने 'रुक जाना नहीं तू कही हार के' को गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

गाने के जरिए बयां किया अपना दर्द

इस गाने के जरिए श्रीसंत ने अपना दर्द बयां किया और खुद को दिलासा दिया कि कभी हार मत मानो। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, 'हमेशा आपका सभी का आभारी रहूंगा और आगे देख रहा हूं। आप सभी को ढेर सारा प्यार और सम्मान। ओम नम: शिवाय।'

बता दें कि श्रीसंत ने इंडियन टी-20 लीग में पंजाब, राजस्थान जैसी कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। 2013 सीजन के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में उनका नाम आने के कारण उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया। हालांकि प्रतिबंध के समाप्त होने के बाद श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट में फिर से वापसी की। उन्होंने भारतीय टीम के लिए फिर से खेलने की इच्छा भी जाहिर की।

हाल ही में श्रीसंत को आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए केरल की टीम में शामिल किया गया। केरला अपना मैच गुरुवार 17 फरवरी को खेलेगी। इस दौरान 13 फरवरी को श्रीसंत ने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा, 'भगवान की कृपा और बहुत सारी मेहनत और दृढ़ता। मेरी क्षमता में विश्वास रखने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। सफेद जर्सी में वापस आने के लिए अच्छा है और हर पल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।'

Advertisment
T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News