Advertisment

"दिल्ली के Momos में आज शिलाजीत थी क्या?" SRH की हार पर ट्विटर पर आई Memes की बाढ़

SRH vs DC: IPL 2023 का 34 वां मुकाबला हैदराबाद (SRH)और दिल्ली (DC) के बीच आज 24 अप्रैल को राजीव गांधी स्टेडियम (हैदराबाद) में खेला गया। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
SRH vs DC

SRH vs DC: आईपीएल 2023 का 34 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज 24 अप्रैल को राजीव गांधी स्टेडियम (हैदराबाद) में खेला गया।

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत  दर्ज की थी और उन्होंने हैदराबाद को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। सनराइजर्स हैदराबाद इस वक्त दो मैचों में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में नौवें पर बनी हुई तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स दो जीत हासिल कर अभी भी दसवें स्थान पर है।

मैच की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन वह बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोए और 144 रन ही बोर्ड पर लगा पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत अच्छी रही और मैच उनके ही पाले में जाता दिखा। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज फ्लॉप हुए और टीम को बड़ी मुसीबत में डाल दिया। मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा लेकिन अंत में दिल्ली ने बाजी मारी और 7 रनों से जीत दर्ज की।

SRH vs DC: हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को शुरुआत में बड़ा झटका लगा। टीम के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक एक मैच में शतक जड़कर पूरे मैच में रन बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने आज खेले गए मैच में 14 गेंदों का सामना किया और 7 रन बनाए। टीम को जीत की तरफ ले रहा रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 49 रन के स्कोर पर आउट हुए और अपना अर्धशतक भी नहीं जड़ पाए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा और कप्तान मार्करम ने कुल मिलाकर 23 रन बनाए। आधे बल्लेबाजों के पवेलियन लौट जानें से हैदराबाद की उम्मीद पूरी टूट गई।

हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए लेकिन वह टीम को जीत की दहलीज तक ले जाने से पहले आउट हो गए। सुंदर ने भी 24 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन अंतिम ओवर में लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहे।

दिल्ली की बल्लेबाजी में नहीं दिखा जोश फिर भी जीता मुकाबला

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर पारी की शुरुआत करने उतरी दिल्ली को शुरुआत से लेकर अंत तक झटके ही लगते रहे। पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने फिलिप साल्ट को गोल्डन डक आउट किया। इसके बाद खतरा बन रहे मिचेल मार्श को टी- नटराजन ने 25 रन पर lbw  आउट कर हैदराबाद को बड़ी राहत दिलाई।

इसके बाद वाशिंगटन सुंदर के हाथ में कप्तान एडेन मार्करम ने गेंद दिया और उनहोएन 1 ही ओवर में 4 ओवर के कोटे  का काम कर दिया। सुंदर ने अपने दूसरे ओवर में डेविड वॉर्नर (21 रन), सरफराज खान (10 रन) और अमन हकीम (4 रन) का विकेट झटका और दिल्ली को बैकफूट पर धकेल दिया।

हालांकि मनीष पांडे और अक्षर पटेल की 34 -34 रनों की पारी के बदौलत दिल्ली 144 रन बनाने में सक्षम रही। हैदराबाद के गेंदबाजों की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए तो वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट झटके और कमाल की गेंदबाजी दिखाई।

SRH vs DC: आइए देखें दिल्ली की जीत पर फैंस के मजेदार Memes और रिएक्शन

 

Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 David Warner Hyderabad Delhi