SRH vs DC: आईपीएल 2023 का 34 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला आज 24 अप्रैल को राजीव गांधी स्टेडियम (हैदराबाद) में खेला जाना है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की थी और वह चाहेंगे की इस मैच में वह जीत का सिलसिला जारी रखें। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद इस वक्त दो मैचों में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में नौवें पर बनी हुई तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स एक जीत के साथ दसवें स्थान पर है। इसलिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है।
SRH vs DC : कैसी रहेगी आप के मैच की पिच?
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजी के लिए फायदेमंद रही है। टूर्नामेंट में अब तक खेले गए तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने दो बार 190 रन का आंकड़ा पार किया है और दोनों मैच जीते हैं। इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा और विशाल स्कोर बनाकर विपक्षी टीम को दबाव में डालने का प्रयास करेगा।
जानें आज के मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
हैरी ब्रूक, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मॉर्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मार्को जेनसेन, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा।
SRH vs DC :आज के मैच में इन 11 खिलाड़ियों पर रखें नजर
- हैरी ब्रूक
- राहुल त्रिपाठी
- एडन मॉर्करम
- वाशिंगटन सुंदर
- भुवनेश्वर कुमार
- डेविड वॉर्नर
- पृथ्वी शॉ
- मिशेल मार्श
- अक्षर पटेल
- कुलदीप यादव
- इशांत शर्मा
SRH vs DC: आज 5 बल्लेबाज बनाएंगे सबसे ज्यादा रन! डालिए एक नजर
- हैरी ब्रूक
- डेविड वॉर्नर
- अक्षर पटेल
- पृथ्वी शॉ
- राहुल त्रिपाठी