SRH vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में इस वक्त 6 अंकों के साथ आठवें और सनराइजर्स हैदराबाद 6 अंको के साथ नौवें पायदान पर है।
प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना काफी ज्यादा अहम है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतिश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चुना था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 172 रनों का लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रख दिया है।
SRH vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावरप्ले में गंवा दिए थे तीन विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका जल्दी लगा था। जब ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज जिन्होंने पिछले मैच में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी वह दूसरे ओवर की पहली गेंद पर मार्को जेनसेन के हाथों गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए।
जिसके बाद वेंकटेश अय्यर भी दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मात्र 7 रनों पर आउट हो गए। जेसन रॉय भी पांचवे ओवर में कार्तिक त्यागी के हाथों 20 रनों पर पवेलियन लौट गए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे।
SRH vs KKR: रिंकू सिंह और नीतिश राणा के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने बोर्ड पर लगाए 171 रन
पावरप्ले के अंदर तीन विकेट गंवाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी। कप्तान नीतिश राणा और रिकूं सिंह के बीच चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। नीतिश राणा ने 31 गेंदो में 3 चौके और 3 छक्को की मदद से 42 रनों की पारी खेली। वहीं आंद्रे रसल ने 15 गेंदो में 24 रनों की पारी खेल महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रिंकू सिंह ने 35 गेंदो का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। जिसके दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बोर्ड पर लगाए। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज मार्को जेनसेन और टी. नटराजन के नाम 2-2 विकेट रहे। वहीं भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, एडन मॉर्करम और मयंक मारकंडे के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।
आइए देखें KKR की पारी पर फैंस का रिएक्शन
Indian Team isko bhool gayi kya
— 🎅 (@hrathod__) May 4, 2023
It's been a great comeback after the long break due to injury.
— Khush Thakkar (@Khush_Thakkar12) May 4, 2023
Credit to legendary KKR . They are here in IPL 2023 to give everyone some records.
— Shakti Man 💥 (@IamShaktiMann) May 4, 2023
Most happiest person at this moment 🥰 pic.twitter.com/uza1TSektH
— FanofBB (@rajuroyals05) May 4, 2023
2 Overs 30 Runs Tayagi Kya Faida Mila Umran Malik Ko Nikal K 🤔🤔🤔?? Kya Bolti Hai Janta
— Waseem Akram (@WaseemA85090870) May 4, 2023
— 18 (@SahisahilS) May 4, 2023
200 rupye har gaya iski vajah se
— Awara Kumar (@aawaaraahu) May 4, 2023
Give respect mufa noob, Why u calling nattu? 🤬🤬
— Nikhil dhoni (@NikhilDhonii) May 4, 2023
Give respect mufa noob, Why u calling nattu? 🤬🤬
— Nikhil dhoni (@NikhilDhonii) May 4, 2023
— Shivam Rajput (@Shivam__0000) May 4, 2023