Advertisment

VIDEO: "तू आज जिंदा नहीं जाएगा" विराट कोहली के फैंस ने गौतम गंभीर पर फेंके नट-बोल्ट, खतरे में पड़ी जान!

SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 13 मई 2023 को चल रहे आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
SRH vs LSG विराट कोहली, गौतम गंभीर

SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 13 मई 2023 को चल रहे आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना किया। हालांकि, घरेलू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में छह विकेट पर 182 रन बनाए। लेकिन, 19वें मैच के दौरान तीसरे अंपायर के विवादास्पद नो-बॉल फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

उस ओवर की तीसरी गेंद को मैदानी अंपायर द्वारा अधिक हाईट का हवाला देते हुए नो-बॉल करार दिया गया था। लेकिन, LSG ने इसका रिव्यू किया और तीसरे अंपायर ने नो-बॉल के फैसले को पलट दिया। लेकिन, SRH प्रशंसक यह देखकर खुश नहीं थे और खेल को बीच में ही रोका गया। इसके बाद, क्रिकबज ने पुष्टि की कि प्रशंसकों ने LSG के  डगआउट में कुछ नट और बोल्ट फेंके। इसके साथ ही वह टीम के डगआउट की ओर इशारा करते हुए 'कोहली, कोहली' भी चिल्लाने लगे।

SRH vs LSG: आइए देखें वह वीडियो

फैंस का गुस्सा पहुंचा सांतवें आसमान पर

ऐसा लग रहा था कि LSG बनाम RCB की भिड़ंत के दौरान गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक के साथ कोहली के झगड़े के कारण SRH की भीड़ ने 'कोहली, कोहली' चिल्लाया और गंभीर को चिढ़ाया। हालाँकि, क्रिकेट के खेल में ऐसी चीजें देखना बेहद ही शर्मनाक बात होती है। 

यही नहीं, फैंस ने तो नट-बोल्ट भी LSG के डगआउट में फेंका जिसके वजह से हंगामा और बढ़ गया। मैच अधिकारियों को मैच रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा और पुलिस भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बाहर आ गई।

SRH vs LSG: हैदराबाद आज अहम मुकाबले में जीत की कोशिश करेगी

बॉल ट्रैकिंग तकनीक का इस्तेमाल करने के बावजूद थर्ड अंपायर के इस तरह के फैसले को देखकर प्रशंसक हैरान रह गए। मैच की बात करें तो, अच्छी शुरुआत के बाद, SRH को अपनी बल्लेबाजी में एक छोटा पतन का सामना करना पड़ा और वे 12.2 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बना चुके थे। लेकिन, हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद ने छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। समद 25 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 37* रन बनाकर नॉट आउट रहे। वहीं हेनरिक क्लासेन ने 47 रनों की पारी खेली। LSG के लिए कप्तान क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि युधवीर सिंह, आवेश खान, अमित मिश्रा और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।

Advertisment
Cricket News Virat Kohli General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Hyderabad Indian Premier League