SRH vs RCB: आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया। RCB को प्लेऑफ में जानें के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद ही अहम था। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है तो उन्हें इस मैच में जीत हार से उतना कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला था। ऐसे में वह बैंगलोर की उम्मीदों पर पानी फेरने की कोशिश में थे।
मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन के शतकीय पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बोर्ड पर लगाए।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम की तरफ से फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की। हालांकि, मैच आखिरी ओवर तक गया लेकिन बैंगलोर ने 19.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 187 रन आसानी से बनाए और 8 विकेट से मुकाबला जीता। इसके साथ ही बैंगलोर खेले गए 13 मुकाबलों में 7 जीत के साथ 14 पॉइंट्स लेकर चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है।
SRH vs RCB: विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक
फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने आए तो किसी को नहीं पता था के आज विराट कोहली के तरफ से ऐसी कमाल की पारी देखने को मिलेगी। विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पावरप्ले में 64 रन बनाकर RCB को तेज शुरुआत दी। स्टार ओपनिंग जोड़ी ने 17.5 ओवर में 172 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
कोहली ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। वह 63 गेंदों पर 100 रन बनाकर 12 चौके और चार छक्के लगाकर आउट हुए। उनका यह शतक देख फैंस झूम उठे।
आइए देखें फैंस का कोहली के शतक पर रिएक्शन
King Of World Cricket
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) May 18, 2023
Looking at the crowd, feels like it's a home game for RCB…
— Sajeesh Nair (@iamsajeeshnair) May 18, 2023
For all the haters take this ❤️❤️❤️ ! pic.twitter.com/5NMB6lIBEj
— Mahendra Reddy (@mahendra5489) May 18, 2023
💯🔥
This is what my Virat Kohli is ! My King 👑.
People forget why he's called chase master at age 23 and why India is too reliant on Virat Kohli when he's just 22.
Remember this is What King Kohli does destroying oppositions & totals.
Kohli 2.0 is on the Cards.
😭😭🥰🔥🔥 pic.twitter.com/sYq6xyRUBZ— CMA Monesh (@Cmamonesh) May 18, 2023
Jersey no. 18 screwing SRH bowlers on 18th may in 18+ style.#ViratKohli
— Pawan Shukla (@Shukla8175) May 18, 2023
— Kohlified. (@123perthclassic) May 18, 2023
Virat in top 5 of orange cap leaderboard.
Still he is criticised so much.— CRICKET Lover (@onlycricketlove) May 18, 2023
HUNDRED FOR KING KOHLI.
6th in IPL history, he is back,The chase master, the King! pic.twitter.com/escYVMCjE2
— Subash (@SubbuSubash_17) May 18, 2023
मैच में आगे बात करें तो अगले ओवर में डु प्लेसिस ने भी 47 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 71 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। लेकिन RCB को रोकने के लिए यह पर्याप्त नहीं था क्योंकि वे मैच को SRH से बहुत दूर लेकर जा चुके थे। माइकल ब्रेसवेल ने आखिरी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर टीम को आसान जीत दिलाई और RCB ने चार गेंद शेष रहते खेल समाप्त कर दिया। SRH के लिए, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया।