एशिया कप के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट में दसुन शनाका टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं मथीशा पथिराना को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला है। 19 वर्षीय तेज गेंदबाज की तुलना उनके एक्शन के लिए लसिथ मलिंगा से की जाती है। वह इंडियन टी-20 लीग 2022 में चेन्नई के लिए दो मैच खेल चुके हैं और काफी प्रभावित किया।
इससे पहले श्रीलंका की टीम जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी, जिसमें उसे 1-2 से हार मिली थी। हालांकि उसने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया था। एशिया कप का आयोजन पहले श्रीलंका में होना था, लेकिन देश इस समय आर्थिक संकट से गुजर रहा है और इस वजह से एशिया कप 2022 का आयोजन अब यूएई में होगा। बहरहाल श्रीलंका टूर्नामेंट में 27 अगस्त को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
निरोशन डिकवेला और कुसल परेरा को नहीं मिली टीम में जगह
श्रीलंकाई टीम की बात करें तो अनुभवी दिनेश चांदीमल को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है और उन्हें एशिया कप टीम में शामिल किया गया है। उनका अनुभव टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम के काम आ सकता है। दनुष्का गुणाथिलका और पथुम निसंका के रूप में टॉप ऑर्डर में अच्छा कॉम्बिनेशन है। निरोशन डिकवेला और कुसल परेरा को टीम में जगह नहीं मिली है।
इस बीच एशिया कप के लिए चुने जाने के बाद कसुन रजिथा और बिनुरा फर्नांडो को बाहर कर दिया गया है और वे टीम के साथ यूएई के लिए यात्रा नहीं करेंगे। हाल ही में समाप्त हुई एसएलसी इनविटेशनल टी-20 लीग के दौरान उन्हें चोट लगी थी।
एशिया कप के लिए श्रीलंकाई टीम-
दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, अशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वानिदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंता चमीरा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल और नुवानीडु फर्नांडो।