Advertisment

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sri Lanka team

Sri Lanka team ( Image Credit ( Twitter)

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका के मौजूदा कप्तान दसुन शनाका ही टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं चरिथ असलांका को उप-कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा अविष्का फर्नांडो, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस को चोट के कारण टीम से बाहर रखा गया है। भारत ने सीरीज के लिए पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

Advertisment

वानिंदु हसंरगा, जो कोरोना संक्रमित होने के कारण पिछले तीन टी-20 मैच में नहीं खेले थे, वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा अनकैप्ड स्पिनर असिन दानियाल भी टीम में शामिल हुए हैं। श्रीलंका टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज काफी बुरा रहा, जहां उसे पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। इसलिए भारत के खिलाफ उसकी कड़ी परीक्षा होगी।

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का सफाया किया

इसके विपरीत भारतीय टीम पूरे फॉर्म में है। टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके बाद टी-20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज का सफाया किया। भारत ने रविवार को खेले गए तीसरे व अंतिम मुकाबले  में वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम किया। इसलिए श्रीलंका के लिए भारत दौरा काफी मुश्किल भरा होने की संभावना है। श्रीलंका की टीम भारत दौरे में पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी।

Advertisment

भारत दौरे के लिए श्रीलंका की टी-20 टीम-

दसुन शनाका (कप्तान), चरिथ असालंका (उप-कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदिमाल, दनुष्का गुनाथिल्का, कामिल मिसारा, जनिथ लियानेंगे, वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, दुश्मांता चामीरा, बिनौरा फर्नांडो, शीरन फर्नांडो, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयाविक्रमा और असिन दानियल।

भारत बनाम श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम-

Advertisment

पहला टी-20 मैच, गुरुवार 24 फरवरी, शाम 7 बजे- लखनऊ
दूसरा टी-20 मैच, शनिवार 26 फरवरी शाम 7 बजे-धर्मशाला
तीसरा टी-20 मैच, रविवार 27 फरवरी शाम 7 बजे- धर्मशाला

पहला टेस्ट, 4-8 मार्च, सुबह 9.30 बजे- मोहाली
दूसरा टेस्ट, 12-16 मार्च, सुबह 9.30 बजे- बैंगलोर

Cricket News India General News T20-2022 Sri Lanka India vs Srilanka