ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज जीतने के बाद अब श्रीलंकाई टीम अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करने वाली है। इस टेस्ट सीरीज को लेकर श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान 25 जून को कर दिया।
श्रीलंका की ODI सीरीज जीत ने ना सिर्फ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है इसके साथ ही आर्थिक संकट से जूझ रहे देश के नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान भी पहुंचाई है। श्रीलंका ODI के बाद अब टेस्ट सीरीज में भी जीत हासिल करने के लिए बेताब है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 29 जून से गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
दीमुथ करुणारत्ने पिछले महीने बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कप्तानी की कमान संभालेंगे। वहीं ODI सीरीज में अच्छी गेंदबाजी करने के बाद जैफ्रे वांडरसे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, जेफरी इस टेस्ट सीरीज के साथ लंबे फॉर्मेट में डेब्यू भी कर सकते हैं।
स्क्वाड: दीमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसांका, ओशाडा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, कमिंडु मेंडिस, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिता, विश्वा फर्नांडो, असित फर्नांडो, दिलशान मधुशंका, प्रवीण जयविक्रमा, लसिथ एंबुलडेनिया, जैफ्रे वांडरसे।
स्टैन्ड बाइ प्लेयर: दुनिथ वेलालागे, लक्षिता रासंजना
ऑस्ट्रेलिया अपनी ODI सीरीज में हार को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में टॉप पर बनी हुई टीम ऑस्ट्रेलिया अपने स्थान को जीत के साथ बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी। वहीं, दूसरी तरफ श्रीलंका के पास अंकतालिका में भारत के आस पास पहुंचने का शानदार मौका रहेगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया 2016 में हुई शर्मनाक 3-0 की हार को भूली नहीं होगी।
श्रीलंका का आत्मविश्वास ODI सीरीज में जीत के बाद काफी बढ़ गया है लेकिन उनके सामने ऑस्ट्रेलिया के स्टार प्लेयर मिचेल स्टार्क और मिचल मार्श का सामना करना होगा जो पूरी तरह फिट होकर एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं।
मैच की तारीख
29 जून- 3 जुलाई: पहला टेस्ट, गाले
8-12 जुलाई: दूसरा टेस्ट, गाले