एशिया कप 2022 में सुपर-4 के पहले मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया। मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 176 रनों के लक्ष्य को आसानी से 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले रहमनुल्लाह गुरबाज के 84 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन
सुपर-4 के पहले मैच में अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने मजबूत शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। सातवें में ओवर मुजीब रहमान ने खतरनाक दिख रहे कुसल मेंडिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मेंडिस ने 19 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके बाद निसांका (35) और चरित असालंका (8) के रूप में श्रीलंका ने दो विकेट जल्दी गंवाए।
लेकिन मध्यक्रम में दनुष्का गुनाथिलका और भानुका राजपक्षे की समझदारी भरी बल्लेबाजी ने श्रीलंका को मुकाबले में बनाए रखा। 17वें ओवर में राशिद खान ने गुनाथिलका (33) को बोल्ड कर अफगानिस्तान को मैच में लाने की कोशिश की, लेकिन भानुका राजपक्षे (31) ने उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया। 19वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचा दिया। आखिरी में वानिंदु हसरंगा (16*) करुणारत्ने (5*) ने श्रीलंका को जीत दिलाई।
गुरबाज ने खेली 84 रनों की धुआंधार पारी
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हजरतुल्लाह जजई और रहमनुल्लाह गुरबाज ने पारी की शुरुआत की। धीमी बल्लेबाजी के बाद तीसरे ओवर में गुरबाज ने बड़े शॉट लगाए। इस दौरान महेश तीक्षणा की पांचवीं गेंद पर वह बाउंड्री पर लपके गए, लेकिन गुनाथिलका का पैर बाउंड्री लाइन को टच कर गया, जिसकी वजह से गुरबाज को न केवल जीवनदान मिला, बल्कि 6 रन भी मिले।
इस बीच पांचवें ओवर में हजरतुल्लाह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी तरफ गुरबाज ने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और मैदान में चौके-छक्के की बारिश कर दी। उन्होंने 45 गेंदों 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 84 रनों की जोरदार पारी खेली। इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 38 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें 2 चौके एक 1 छक्का शामिल था।
गुरबाज और जादरान के बीच दूसरे विकेट के लिए 93 रनों साझेदारी हुई। हालांकि, इसके बाद आने वाले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशनाका ने दो विकेट हासिल किए।