एशिया कप 2022 का पांचवां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला गया। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा था। जिसमें श्रीलंका ने बाजी मारी।
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित। इस प्रकार बांग्लादेश द्वारा दिए गए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की और सुपर-4 में प्रवेश किया।
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत थोड़ी ढीली रही। असिता फर्नांडो ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सब्बीर रहमान को दूसरे ओवर में 5 रन पर आउट कर टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद कप्तान शाकिब और सलामी बल्लेबाज मिराज ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और छठे ओवर में बांग्लादेश ने 50 रनों का आंकड़ा पूरा किया। हालांकि मेहदी हसन मिराज को वानिंदु हसरंगा ने 38 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया वहीं, मुशफिकुर रहीम 4 रन बनाकर आउट हुए।
कप्तान शाकिब अल हसन भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। आफिफ ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों पर 39 रन बनाए और महमूदुल्लाह ने 22 गेंदों में 27 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाए। मोसादेक हुसैन 9 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद लौटे तो वहीं तस्कीन अहमद ने 6 गेंदों में 11 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से वानिंदू हसरंगा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट चटकाए।
कुसल मेंडिस और कप्तान शनाका ने खेली शानदार पारी
184 के बड़े स्कोर का पीछा करने श्रीलंका के टीम की तरफ से पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी आई। श्रीलंका ने शुरुआती पांच ओवर में अच्छी बल्लेबाजी की और बिना किसी नुकसान के 44 रन बनाए। लेकिन बड़े शॉट लगाने की कोशिश में पथुम निसंका ने इबादत हुसैन की गेंद पर 20 रन बनाकर अपना विकेट खोया। इबादत हुसैन ने इसके बाद चरिथ असालंका को 1 रन और दनुष्का गुनाथिलका को 11 रन पर आउट किया। भानुका राजपक्षे भी दबाव को कम करने की कोशिश में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 2 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार हो गए।
कुसल मेंडिस के रूप में श्रीलंका को बड़ा झटका लगा, वह अर्धशतक बनाकर आउट हुए। 184 रनों का पीछा करने के दौरान जब टीम मुश्किल में थी तब कुसल मेंडिस ने 37 गेंद पर 60 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, हसरंगा एक खराब शॉट खेलकर सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान दसुन शनाका के रूप में टीम को सातवाँ झटका लगा, उन्होंने 32 गेंद पर 45 रनों की शानदार पारी खेली हालांकि वह अर्धशतक से चूक गए। चामिका करुणारत्ने 19 वें ओवर में 16 रन बनाकर शाकिब अल हसन के द्वारा रन आउट हुए। जिसके बाद दोनों टीमों की धड़कने बढ़ गई।
लेकिन, श्रीलंका ने एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को दो विकेट से हराकर सुपर चार में प्रवेश किया। श्रीलंका ने 4 गेंद बाकी रहते 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया।