महिला एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। श्रीलंकाई टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 रन हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल में श्रीलंका महिला का सामना भारतीय महिला टीम से होगी।
श्रीलंका महिला ने 122 रन का स्कोर बनाया
श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। कप्तान अट्टापट्टू केवल 10 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं अनुष्का संजीवनी ने 26 रनों का योगदान दिया।
टीम के लिए हर्षिता समाराविक्रमा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जिसमें सिर्फ 1 चौका शामिल था। इसके बाद नीलाक्षी डिसिल्वा (14) और हसिनी परेरा (13) ने उपयोगी पारियां खेलीं। जबकि रनासिंघे (8) और कविशा दिलहारी ने नाबाद 7 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए नसरा संधू ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।
जीत के लिए मिले 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने तीन ओवर में ही 30 रन का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि श्रीलंका के गेंदबाजों ने टीम की मुकाबले में शानदार वापसी कराई। उन्होंने नियमित अंतराल पर पाकिस्तान के विकेट चटकाए।
रोमांचक मोड़ पर 1 रन से हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान के लिए कप्तान बिस्माह मारूफ ने 42 रनों की पारी खेली, लेकिन वह गलत समय पर आउट हो गईं। उन्होंने निदा डार के साथ एक अच्छी साझेदारी निभाई। पाकिस्तान को आखिरी तीन ओवर में 18 रन चाहिए थे, लेकिन 18वें ओवर में मारूफ पवेलियन लौट गई। इसके बाद आएशा नसीम भी चलते बनी। अब पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी।
श्रीलंकाई कप्तान ने अचिनी कुलसुरिया को गेंद सौंपी और उन्होंने सफलतापूर्वक लक्ष्य का बचाव किया। पाकिस्तान की टीम अंतिम ओवर में केवल सात रन ही बना सकी और एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। इनोका रानाविरा को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।