Advertisment

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी महिला टीम का किया ऐलान

श्रीलंका क्रिकेट ने आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए श्रीलंका महिला टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sri Lanka women. (Photo by Morgan Hancock/NurPhoto via Getty Images)

Sri Lanka women. (Photo by Morgan Hancock/NurPhoto via Getty Images)

श्रीलंका क्रिकेट ने आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए श्रीलंका महिला टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हाल ही में समाप्त हुई इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज को देखते हुए चार खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Advertisment

भारत के खिलाफ श्रीलंका ने 19 सदस्य टीम की घोषणा की थी और अब उन खिलाड़ियों में सत्या संदीपनी, कौशानी न्यूथ्यांगना, हंसिमा करुणारत्ने और थारिका सेवंडी को इस टीम से बाहर कर दिया गया है।

भारत के खिलाफ श्रीलंका की सीरीज वैसी नहीं रही जैसी उन्होंने उम्मीद की थी, हालांकि, सीरीज के तीसरे टी-20 में बेहतरीन जीत ने उन्हें भरोसा दिया कि वह ग्लोबल मंच पर सफल हो सकती हैं। एक बार फिर चमारी अटापट्टू को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। श्रीलंकन टीम उम्मीद कर रही होगी की उनकी धुआंधार ऑलराउंडर काविशा दिलहारी बेहतरीन फॉर्म में रहें और अच्छा प्रदर्शन दिखाए।

टीम में इनोका राणावीरा और ओसादी राणासिंघे मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं, जो भारत के खिलाफ अच्छे फॉर्म में थी। दोनों स्पिनरों ने पहले भी श्रीलंका को मैच जिताने वाले स्पैल डाले हैं और उनसे कॉमनवेल्थ गेम्स में भी कुछ इसी तरह की उम्मीद की जा रही है। चमारी अटापट्टू एक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलेंगी और, विशमी गुणारत्ने उनके साथ पारी की शुरुआत कर सकती हैं।

Advertisment

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए श्रीलंका महिला टीम

चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, एच समराविक्रमा, विशमी गुणारत्ने, मालसा शेहानी, निलाकशी डी सिल्वा, काविशा दिलहारी, अमा कंचाना, अचिनी कलुसूरिया, इनोका राणावीरा, उदीशका प्रबोधनी, शुगंदीका कुमारी, रश्मी डी सिल्वा, ओसादी राणासिंघे, अनुष्का संजीवनी।

कैसे होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स में मैच?

Advertisment

इस कॉमनवेल्थ गेम्स में 8 टीमों को शामिल किया गया है और यह एक टी-20 फॉर्मेट है। इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है और ग्रुप की 2 टॉप टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। श्रीलंका को ग्रुप-बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ शामिल किया गया है। वहीं, भारत को ग्रुप-ए में डाला गया है जहां ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस की टीम मौजूद है। कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। फाइनल सहित 16 गेम 10 दिनों के दौरान खेले जाएंगे।

General News Sri Lanka Commonwealth Games 2022 Commonwealth Games