Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का हुआ ऐलान

श्रीलंका की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज अपने घर पर 21 नवंबर से खेलनी है, जिसको लेकर टीम का ऐलान कर दिया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sri Lanka

(Pic Credit Twitter)

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने 21 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू मैदान पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर टीम का ऐलान कर दिया है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा जिसको लेकर 22 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम का ऐलान 19 नवंबर को कर दिया गया है।

Advertisment

इस टीम में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है जिसमें बल्लेबाज कमिल मिसारा, लेग स्पिनर सुमिंदा लक्ष्ण और तेज गेंदबाज चामिका गुनासेकेरारी को शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को भी इस टीम में जगह दी गई है जो पिछले काफी समय बोर्ड के साथ केंद्रीय अनुबंध के मुद्दे पर विवाद के चलते टीम से बाहर थे।

वहीं लिमिटेड ओवर्स में अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले चरिथ असालंका और चामिका करुणारत्ने को भी श्रीलंकन टीम में जगह दी गई है। जबकि कप्तानी का जिम्मा दिमुथ करुणारत्ने के कंधों पर रहने वाला है, जिनके प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं।

यहां पर देखिए 2 टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंकाई टीम

Advertisment

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), ओसेदा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंदीमाल, धनंजया डी सिल्वा, पथुम निशांका, चरिथ असालंका, मिनोद भानुका, रोसेन सिल्वा, कमिल मिसारा, रमेश मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, लक्ष्ण संदाकन, लसिथ अंबुलदेनिया, प्रवीण जयाविक्रमे, सुमिंदा लक्ष्ण, सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नेंडो, दुष्मांता चामीरा, लाहिरु कुमारा, असिता फर्नेंडो, चामिका गुनासेकरा।

वेस्टइंडीज की नजर पहली टेस्ट सीरीज जीत पर

वेस्टइंडीज टीम की बात की जाए तो वह पिछले 3 दशकों से अभी तक श्रीलंका में एक भी टेस्ट सीरीज को अपने नाम नहीं कर सके। अभी तक विंडीज टीम ने श्रीलंका में खेले 11 टेस्ट मैचों में से 7 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 4 मैच वह ड्रॉ कराने में सफल रहे हैं। इस बार विंडीज टीम की नजर अपनी पहली टेस्ट जीत पर होगी जिसमें वह बांग्लादेश के दौरे पर किए प्रदर्शन को इस टेस्ट सीरीज में भी दोहराने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Sri Lanka