श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को दी जोरदार शिकस्त, फैंस के आए मजेदार रिएक्शन

5 सितंबर को जारी एशिया कप 2023 का छठा लीग मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sri Lanka vs Afghanistan (Image Source: Twitter)

Sri Lanka vs Afghanistan (Image Source: Twitter)

5 सितंबर को जारी एशिया कप 2023 का छठा लीग मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। टॉप चार टीमों में जगह बनाने के नजरिए से यह मुकाबला अफगानिस्तान के लिए बेहद निर्णायक था। मगर लाहौर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 2 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने टॉप चार टीमों में जगह बनाने का मौका हाथ से गंवा दिया।

Advertisment

मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 292 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 37.4 ओवरों में 289 रनों के स्कोर पर सिमट गई।

मोहम्मद नबी की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद अफगानिस्तान सुपर चार की दौड़ से बाहर

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप 2023 काे रोमांंच जारी है। इस बीच लीग का छठा मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला अफगानिस्तान के लिए अहम था। इस मुकाबले में जीतकर अफगानिस्तान सुपर चार टीमों की दौड़ में शामिल होने की मंशा से मैदान में उतरी थी।

Advertisment

मगर गत चैंपियन श्रीलंका ने अफगानिस्तान की उम्मीदों को तोड़ दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कुसल मेंडिस की 92 रनों की शानदार पारी की मदद से निर्धारित ओवरों में 291 रन बना दिए। हालांकि मेंडिस के अलावा सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और दिमुथ करुणारत्ने ने क्रमश 41 और 32 रनों की अहम पारियां खेलकर श्रीलंका को शानदार शुरुआत दी। वहीं अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब ने 4 विकेट चटकाएं।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम बेहद खराब शुरुआत के बावजूद कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी की 59 रनों की और मोहम्मद नबी की 65 रनों की ताबड़तोड़ पारियों के बावजूद 37.4 ओवरों में 289 रन बनाकर सिमट गई। इस हार के चलते अफगानिस्तान सुपर चार की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है। अब भारत, पाकिस्तान सहित बांंग्लादेश और श्रीलंका ने सुपर चार में जगह बना चुकी हैं।

अफगानिस्तान की करीबी हार पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

Afghanistan mujeeb ur rahman T20-2023 Sri Lanka Asia Cup 2023