Advertisment

श्रीलंका ने खुद सुपर 4 में जाने के लिए अफगानिस्तान टीम संग की घिनौनी हरकत! मैच के बाद खुला राज!

एशिया कप के 'सुपर फोर' राउंड में अफगानिस्तान श्रीलंका से मामूली अंतर से हार गया। इस हार के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट

author-image
Manoj Kumar
New Update
asia cup 2023 एशिया कप

एशिया कप के 'सुपर फोर' राउंड में अफगानिस्तान श्रीलंका से मामूली अंतर से हार गया। इस हार के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने सुपर फोर में नहीं पहुंचने को लेकर बड़ा दावा किया है। जोनाथन ट्रॉट ने दावा किया, “श्रीलंका ने हमें 292 रनों का लक्ष्य दिया। हालाँकि, किसी ने हमें यह गणित नहीं बताया कि सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने के लिए हमें इस लक्ष्य को 37.1 ओवर में हासिल करना होगा।” इस वजह से श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान का यह मैच चर्चा का विषय बन गया है।

Advertisment

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए। धनंजय डिसिल्वा ने 92 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नैब ने 4 विकेट लिए।अफगानिस्तान के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी (59) और मोहम्मद नबी (65) ने जीत की भरपूर कोशिश की। 

वास्तव में क्या हुआ?

एशिया कप के सुपर 4 राउंड के मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 37 ओवर में 289 रन बनाए। अगले ओवर की पहली गेंद पर अफगानिस्तान ने अपना विकेट खो दिया। इसके बाद फजल हक फारूकी ने दो गेंदें बिना रन बनाए खेलीं। यह फुल टॉस था. इस ओवर की तीसरी गेंद पर फारूकी आउट हो गये. और अफगानिस्तान सिर्फ 289 रन ही बना सकी.

Advertisment

हार के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा, 'हमें पता था कि एशिया कप के सुपर-4 राउंड में क्वालिफाई करने के लिए हमें श्रीलंका द्वारा दिए गए लक्ष्य को 37.1 ओवर में हासिल करना होगा। लेकिन तब भी हमें यह अंदाजा नहीं दिया गया था कि गणितीय समीकरणों के जरिए जीतने का मौका है।'

सुपर-4 राउंड में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश आमने-सामने होंगे। 

अंतिम तीन गेंदों का सुपर 4 क्वालीफिकेशन पर क्या प्रभाव पड़ा होगा?

Advertisment

अफगानिस्तान सुपर 4 राउंड का फॉर्मूला जानता और उसके मुताबिक अगर आखिरी तीन गेंदों पर छक्का लग जाता तो अफगानिस्तान सुपर 4 राउंड के लिए क्वालिफाई हो जाता।

एशिया कप में आखिर अफगानिस्तान से गलती कहाँ हुई?

श्रीलंका द्वारा अफगानिस्तान से मिले 292 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के दौरान राशिद खान नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर थे, जो अच्छा खेल रहे थे। नतीजा यह हुआ कि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और अफगानिस्तान को नुकसान उठाना पड़ा। अगर राशिद खान को खेलने का मौका दिया गया होता और उन्होंने आखिरी तीन गेंदों पर जोरदार छक्का जड़ दिया होता तो अफगानिस्तान सुपर 4 राउंड के लिए क्वालिफाई कर गया होता। 

Cricket News General News Asia Cup 2023 Afghanistan