Advertisment

Indian T20 League : आयोजन को लेकर सस्पेंस, क्या श्रीलंका में होगा टूर्नामेंट ?

एसएलसी ने इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर की है और सचिव मोहन डी सिल्वा इसको लेकर जल्द बीसीसीआई से बात करेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
IPL Trophy (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL Trophy (Photo Source: IPL/BCCI)

बीसीसीआई इंडियन टी-20 लीग के आगामी संस्करण को कोरोना महामारी के बीच किसी तरह आयोजित कराने की कोशिशों में लगा हुआ है। बीसीसीआई यूएई के अलावा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में इस टूर्नामेंट को आयोजित कराने पर विचार कर रहा है। हालांकि इस बीच श्रीलंका क्रिकेट ने इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर की है।

Advertisment

भारत इस समय कोरोना महामारी की चपेट में है और मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसलिए देश में इंडियन टी-20 लीग के आयोजन को लेकर संशय बना हुआ है। इससे पहले खबर थी कि बोर्ड पूरे टू्र्नामेंट को महाराष्ट्र में करा सकता है, लेकिन वहां भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

श्रीलंका क्रिकेट ने जताई मेजबानी की इच्छा

इंडियन टी-20 लीग का 2020 संस्करण पूरी तरह संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हुआ। खाड़ी देश ने पिछले संस्करण के दूसरे चरण की भी मेजबानी की। लेकिन सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पूरी तरह से यूएई पर निर्भर नहीं रहना चाहता। इसलिए बीसीसीआई ने बैकअप होस्ट के रूप में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को रखा है।

वहीं अब श्रीलंका क्रिकेट ने बहुत उत्सुकता दिखाई है और बीसीसीआई के साथ बातचीत करने की भी बात की है। एसएलसी के सचिव मोहन डी सिल्वा ने क्रिकबज को बताया कि उन्होंने रिपोर्ट देखा है और उन्हें श्रीलंका में इंडियन टी-20 लीग की मेजबानी करने में खुशी होगी। इस बारे में वह जल्द ही बीसीसीआई के साथ बातचीत शुरू करेंगे।

उन्होंने महामारी के दौरान श्रीलंका की स्थिति के बारे में भी सकारात्मक बात की। एसएलसी सचिव ने कहा कि श्रीलंका में कोविड की स्थिति खराब नहीं है और आप आश्वस्त हो सकते हैं कि वे बहुत गर्मजोशी से मेजबानी करेंगे। इससे पहले बीसीसीआई देश में कोरोना महामारी के कारण कई घरेूल टूर्नामेंट को स्थगित कर चुका है। वहीं इंडियन टी-20 लीग के अप्रैल में शुरू होने की संभावना है।

Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2021