Advertisment

RSWS 2022: श्रीलंका लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज को 14 रनों से दी मात, अब फाइनल में होगी इंडिया लीजेंड्स से भिड़ंत

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 14 रनों से हराकर श्रीलंका लीजेंड्स ने फाइनल में जगह बनाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: Twitter)

(Image Source: Twitter)

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 14 रनों से हराकर श्रीलंका लीजेंड्स ने फाइनल में जगह बनाई। अब 1 अक्टूबर को फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स का सामना इंडिया लीजेंड्स से होगा। इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी।

Advertisment

वेस्टइंडीज को 14 रनों से मिली हार

फाइनल में जगह बनाने के लिए वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 173 रनों की जरूरत थी, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने के दौरान उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर में ब्रायन लारा के रूप में उसे पहला झटका लगा। वह 11 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ड्वेन स्मिथ और नरसिंह देवनारायण ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की, लेकिन 9वें ओवर में जयसूर्या ने वेस्टइंडीज को बैक-टू-बैक झटके दिए।

उन्होंने पहली गेंद पर स्मिथ (23) को एलबीडब्ल्यू किया, इसके बाद दूसरी गेंद पर किर्क एडवर्ड्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। विलियम पार्किंन्स भी 2 रन बनाकर चलते बने। देवनारायण ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरी छोर से उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। वह 39 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही वेस्टइंडीज की सारी उम्मीदें समाप्त हो गईं।

Advertisment

ब्रायन लारा की अगुवाई वाली टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी और फाइनल में जगह बनाने चूक गई। श्रीलंका लीजेंड्स के लिए नुवान कुलसेकरा और सनथ जयसूर्या ने 2-2 विकेट चटकाए।

श्रीलंका लीजेंड्स ने बनाए 172 रन

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में उदावते के रूप में पहला विकेट गिरा। श्रीलंका ने पावरप्ले में जरूर 50 रन बनाए, लेकिन जयसूर्या के रूप में उसे दूसरा झटका लगा। इसके बाद नियमित अंतराल पर श्रीलंका लीजेंड्स के विकेट गिरते रहे।

Advertisment

टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हालांकि, उन्होंने छोटी-छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेलीं। इशान जयरत्ने ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। जबकि सनथ जयसूर्या ने 19 गेंदों में 3 चौके की मदद से 26 रन बनाए। वहीं जीवन मेंडिस ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन ठोके।

वेस्टइंडीज लीजेंड्स के सभी गेंदबाजों ने सफलता हासिल की। कृष्णमार संतोकी और देवेंद्र बिशू ने सर्वाधिक 2-2 विकेट लिए। वहीं अन्य सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किए।

Cricket News General News T20-2022 Road Safety World Series Sri Lanka West Indies