श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। उन्होंने मेहमान टीम के नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए और पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को 189 रन पर समेट दिया। बारिश से बाधित मैच में श्रीलंका ने 26 रनों से जीत दर्ज की। इससे पहले श्रीलंका ने कुसल मेंडिस (36), धनंजय डी सिल्वा (34) और कप्तान शनाका (34) की उपयोगी पारियों की मदद से 9 विकेट पर 220 रन बनाए।
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्टेलिया गेंदबाजों ने गुनातिलका (18) और पथुम निसांका (14) को आउट कर श्रीलंका को शुरुआती झटके दिए। हालांकि, कुसल मेडिंस (36) और धनंजय डी सिल्वा (34) की जोड़ी ने श्रीलंका की खेल में वापसी में मदद की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की।
गेंदबाजों ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने टीम को वापसी कराई। ग्लेन मैक्सवेल ने कुसल मेंडिस और असालंका के विकेट चटकाए। वहीं पैट कमिंस ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने 8.4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। श्रीलंका ने 47.4 ओवर में 9 विकेट पर 220 रन बनाए।
दूसरी पारी शुरू होने से पहले बारिश ने कुछ देर के लिए मैच में खलल डाला और इस कारण से खेल को 43 ओवर का कर दिया गया व ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया गया। डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत की और दूसरे ओवर में महेश तीक्षणा को लगातार तीन चौके लगाए। लेकिन सलामी बल्लेबाज साझेदारी को बड़ा नहीं कर सके।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 189 पर ऑलआउट
डी सिल्वा ने 8वें ओवर में एरोन फिंच (14) और 14वें ओवर में डेविड वॉर्नर (37) को आउट किया। इसके बाद स्टीव स्मिथ भी 28 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। जिसके बाद नियमित अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरे। मार्नस लाबुशाने (18) और ट्रेविस हेड (23) के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को झटका लगा।
मैक्सवेल हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ढाल बने रहे, लेकिन 30 रनों की पारी खेलकर वह भी 34वें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को सिमटने में देर नहीं लगी और पूरी टीम 189 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार श्रीलंका ने यह मुकाबला 26 रनों से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया।