भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए पिछला एक साल काफी मुश्किल से भरा रहा है। भारत में इंडियन टी-20 लीग 2021 पर कोरोना वायरस का संकट आने के बाद से बोर्ड को लगातार कुछ-न-कुछ परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का आगाज हुआ नहीं कि टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के शेड्यूल को लेकर संकट खड़ा हो गया है।
टीम इंडिया की श्रीलंका सीरीज के कार्यक्रम में हुआ फेरबदल
दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने BCCI से अनुरोध किया है कि वे भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव करे। SLC चाहता है कि दौरे की शुरुआत टेस्ट से नहीं बल्कि टी-20 मुकाबलों से हो ताकि श्रीलंकाई टीम को ऑस्ट्रेलिया से भारतीय परिस्थितियों और फॉर्मेट में ढलने में आसानी हो। वहीं, श्रीलंका बोर्ड की इस मांग को बीसीसीआई ने मान लिया है और वह इस सीरीज के कार्यक्रम में फेरबदल करेगा।
इसी सीरीज से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसमें BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुष्टि कर दी है कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में होने वाला टेस्ट डे-नाईट मुकाबला होगा। नए शेड्यूल के तहत, 25 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज की शुरुआत धर्मशाला में दो टी-20 मैचों के साथ हो सकती है, जिसके बाद तीसरा मैच मोहाली में खेला जाएगा। वहीं, इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच होंगे, जिसका पहला मुकाबला मोहाली और दूसरा बेंगलुरु में होगा।
ये पहली बार नहीं है जब भारतीय टीम के किसी सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। इससे पहले ओमीक्रॉन वैरिएंट के चलते भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा एक सप्ताह देरी से शुरू हुआ था। वहीं, 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के शहरों को भी कम किया गया। पहले इसके सभी मुकाबले छह अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाने वाले थे, लेकिन बोर्ड ने इसे सिर्फ दो शहरों तक सीमित रखने का फैसला किया।
इसके अलावा भारतीय खेमे में कोरोना ने दस्तक दे दी है, जहां बुधवार को खबर आई कि टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों समेत सात सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ इनमें शामिल हैं, जिसके बाद मयंक अग्रवाल को वनडे सीरीज के लिए टीम में जोड़ा गया है।