Sri Lanka vs India Weather Report: भारतीय टीम ने जारी एशिया कप 2023 में बारिश के चलते रिजर्व डे को खेले गए सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान 228 रनों से करारी शिकस्त देकर सुपर-4 की पहली जीत दर्ज कर ली है। भारीतय टीम फिलहाल 2 अंको के साथ सुपर-4 में सबसे टॉप पर पहुंच चुकी है। हालांकि भारत का अगला सुपर-4 मुकाबला आज यानी 12 सितंबर को ही घरेलू टीम श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाला है। मगर इस मुकाबले पर भी संकट के बादल छाए हुए है।
Sri Lanka vs India Weather Report: श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले कोलंबो की वेदर रिपोर्ट
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ दोनों दिनों तक खेले गए सुपर-4 मुकाबले में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया लगातार तीसरे दिन भी मैच खेलने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में नजर आने वाली है। यह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा की कोई टीम लगातार तीसरे दिन वनडे मुकाबला खेलने मैदान में उतरती नजर आएगी। हालांकि 12 सितंबर को खेले जाने वाले भारत बनाम श्रीलंका सुपर-4 के चौथे मैच पर भी बारिश की आशंका है। पहले भी बारिश ने श्रीलंका खेले जा रहे एशिया कप 2023 मुकाबलों में रूकावट डाली है।
हालांकि दोनों टीमों के नजरिए से आगामी मुकाबला बेहद अहम रहने वाला है। जिसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। मगर मैच में बारिश के एक बार फिर से खेल बिगाड़ने की संभावना है। एक्यूवेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार, 12 सितंबर को दोपहर में कोलंबो में बारिश की संभावना 84 प्रतिशत है, जबकि मैच शुरू होने के समय आंधी की संभावना 34 प्रतिशत है। हालांकि दिन बढ़ने के साथ बारिश के आसार कम होते नजर आएंगे। शाम को बारिश की 55 प्रतिशत संभावना है।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
संभावित प्लेइंग इलेवन:
श्रीलंका:
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना