Advertisment

चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से हराकर श्रीलंका ने जीती ऐतिहासिक सीरीज

श्रीलंका ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पांच मैचों की सीरीज अपने नाम कर लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sri Lanka

Sri Lanka ( Image Credit: Twitter)

श्रीलंका ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पांच मैचों की सीरीज अपने नाम कर लिया है। यह श्रीलंका के लिए ऐतिहासिक सीरीज जीत है। मेहमान टीम ने पूरे मैच में नियंत्रण बनाए रखा, लेकिन श्रीलंका के युवा क्रिकेटरों ने कुछ शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को सीरीज में 3-1 से आगे कर दिया।

Advertisment

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैक्सवेल ने शुरुआत में निरोशन डिकवेला को 1 रन निजी स्कोर पर आउट किया। पथुम निसांका और कुसल मेंडिस पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और 10वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर 34 रन पर 3 विकेट हो गया। हालांकि इसके बाद धनंजय डी सिल्वा और चरिथ असालंका ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

असालंका ने बनाया शानदार शतक

इस बीच मिचेल मार्श ने डी सिल्वा को आउट करने में कामयाबी हासिल की। डी सिल्वा ने 61 गेंदों में 60 रन बनाए। जबकि असालंका ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा। कप्तान शनाका देर समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 4 रन बनाकर रनआउट हो गए। अंत में डुनिथ वेलालेज (19) वानिंदु हसरंगा (21 नाबाद) के साथ असालंका ने शतकीय पारी खेली।

Advertisment

उन्होंने 10 चौके और एक छक्के की मदद से 106 गेंदों में 110 रन बनाए। इस प्रकार श्रीलंका ने 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 258 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 254 रन ही बना सकी। इस प्रकार श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया।

डेविड वॉर्नर शतक से चूके

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 99 रनों की पारी खेली। वह दुर्भाग्यपूर्ण रहे कि अपने शतक से चूक गए। अंत में पैट कमिंस ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन 35 रन बनाने के बाद वह 49वें ओवर में आउट हो गए। श्रीलंका के लिए चमिका करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा और जेफ्री वेंडरसे ने 2-2 विकेट लिए।

Australia Aaron Finch Sri Lanka Dasun Shanaka Sri Lanka vs Australia Sri Lanka vs Australia 2022