श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है और टेस्ट सीरीज ड्रा कर दी है। श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या और रमेश मेंडिस की जोड़ी ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को धूल चटवा दी और टीम को बड़ी जीत दिलाई। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के कारण पाकिस्तान की टीम 261 रनों पर बिखर गई और टीम ने 246 रनों से मैच जीत लिया।
श्रीलंका ने दिखाया मजबूत प्रदर्शन
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 जुलाई से गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 378 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम श्रीलंका पर दबाब बनाने उतरी लेकिन खुद ही दबाव में चली गई। पकिस्तान की पहली पारी केवल 231 रन के स्कोर पर सिमट गई। पहली पारी में श्रीलंका की तरफ से चांदीमल ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए थे और श्रीलंका के रमेश मेंडिस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे।
दूसरी पारी में श्रीलंका टीम के टॉप-5 बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। ओशादा फर्नेंडो (15), निरोशन डिकवेला(19), कुसल मेंडिस(15), एंजेलो मैथ्यूज(35) और दिनेश चांदीमाल (21) जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद पारी को अगले दो बल्लेबाजों ने संभाला।
कप्तान दीमुथ करुणारत्ने ने 61 रन बनाए और धनंजय डी सिल्वा ने शतक जड़ा। दोनों बल्लेबाजों के बीच 126 रन की साझेदारी हुई। डी सिल्वा ने 109 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत टीम ने 508 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
प्रभात जयसूर्या बने मैन ऑफ द सीरीज
श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। प्रभात जयसूर्या और रमेश मेंडिस की जोड़ी ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को घुटने पर गिरा दिया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इस सीरीज में प्रभात जयसूर्या को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
देश में खराब स्थिति होने के बावजूद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने खेल में अपना पूरा योगदान दिया। गौर करने वाली बात यह रही की श्रीलंका पहला टेस्ट मैच हारकर दूसरे टेस्ट मैच में कमबैक करता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भी श्रीलंका ने पहला टेस्ट हारकर दूसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की थी।