Advertisment

कोलकाता के गेंदबाजों पर बरसे श्रीलंकाई स्टार खिलाड़ी भानुका राजपक्षे, खेली ताबड़तोड़ पारी

राजपक्षे ने 156 की स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल है। इनकी मदद से पंजाब ...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Bhanuka Rajapaksa

Bhanuka Rajapaksa

आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में पंजाब और कोलकाता के बीच इंडियन टी-20 लीग के 16वें सीजन का दूसरा मैच  खेले जा रहा है। कोलकता ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब के लिए पारी की  शुरुआत प्रभसिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन ने की। दोनों के बीच 23 रनों की तेज तर्रार साझेदारी रही। युवा ओपनर प्रभसिमरन सिंह की छोटी लेकिन आतिशी पारी रही। सिंह ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए।

Advertisment

प्रभसिमरन के टीम साऊदी का शिकार बनने के बाद भानुका राजपक्षे ने पारी को संभाला। श्रीलंकाई स्टार खिलाड़ी राजपक्षे ने विपक्षी गेंदबाजों के धागे खोल दिए। राजपक्षे ने 156 की स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी धमाकेदार पारी

सितंबर 2022 में खेले गए एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भानुका राजपक्षे ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की मदद से ही श्रीलंका 2022 का एशिया कप जीतने में कामयाब रही थी। बता दें कि भानुका राजपक्षे ने पाकिस्तान के खिलाफ 45 गेंदों में 71 रन की पारी खेली थी।

Advertisment

मैच की बात करें तो टॉस जीतने के बाद कोलकता ने पंजाब को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की थी। प्रभसिमरन सिंह ने 12 गेंदों में 23 रन और शिखर धवन ने 29 गेंदों में 40 रन बनाए।

पंजाब की ओर से एकमात्र भानुका राजपक्षे ही अर्धशतक लगाने में कामयाब हो पाए। भानुका राजपक्षे ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए। राजपक्षे के आउट होने के बाद जितेश शर्मा ने 11 गेंदों में 21 रनों की जोरदार पारी खेली। जितेश के आउट होने के बाद सिकंदर रजा, सैम करन और शाहरुख खान ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेलीं। इन पारियों की मदद से ही पंजाब कोलकता को निर्धारित ओवर्स में 192 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रही।

भानुका राजपक्षे की इस पारी पर फैंस ने कहीं मजेदार रिएक्शन दिए! यहां देखें

 

 

 

 

Cricket News General News Sri Lanka INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Kolkata