in

श्रीलंका के प्रवीन जयाविक्रमा कोविड पॉजिटिव होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर

एंजेलो मैथ्यूज पहले टेस्ट में हुए थे कोरोना संक्रमित।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। पहले टेस्ट में श्रीलंका 10 विकेट से हार गई थी। मैच में श्रीलंका का प्रदर्शन अच्छा नहीं था, उनके विकेट लगातार गिर रहे थे और वह ज्यादा बड़ा स्कोर तक खड़ा नहीं कर पाए। लेकिन पहले टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका एंजेलो मैथ्यूज के रूप में लगा था। मैथ्यूज पहले टेस्ट मैच से कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीन जयाविक्रमा भी कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। यह दूसरा टेस्ट मैच 8 जुलाई को गाले में खेला जाएगा। प्रवीन जयाविक्रमा के टीम से बाहर होने पर श्रीलंका बड़े झटके में हैं। श्रीलंका की प्रबंधन ने मैच को जीतने के लिए नए स्पिनर को टीम में शामिल करने की सोची हैं क्योंकि श्रीलंका के लिए यह श्रृंखला दांव पर लगी है।

पहले टेस्ट में एंजेलो मैथ्यूज हुए थे बाहर

श्रीलंका के ऑल राउंडर एंजेलो मैथ्यूज के बाद अब प्रवीन जयाविक्रमा के कोविड पॉजिटिव होने से श्रीलंकाई टीम कमजोर स्थिति में आ गई है।

ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता पहला टेस्ट

गाले स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर जीत दर्ज कर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए तीसरे दिन यानि 1 जुलाई को पांच रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने चार गेंदों में ही हासिल कर लिया। जानें स्कोरकार्ड।

श्रीलंका ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे जिसमें निरोशन डिकवेला (58) ने सर्वाधिक रनों का योगदान दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने सबसे अधिक पांच विकेट झटके थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 321 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (77) और उस्मान ख्वाजा (71) ने शानदार पारियां खेलीं। श्रीलंका की दूसरी पारी 113 पर ही समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और लियोन ने चार-चार विकेट लिए।

दूसरी पारी में श्रीलंका के विकेट अजीबो-गरीब ढंग से गिर रहे थे। मैच में करुणारत्ने ने अच्छी पकड़ बना रखी थी और चार चौके लगाकर 23 रन पर थे लेकिन लियोन ने उन्हें ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी 15 रन भी बना नहीं पाया। 6 खिलाड़ी 10 रन के अंदर ही सिमट गए।

 

 

New Zealand women during their easy win over India. (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड बना पहला देश जहां महिला खिलाड़ियों को मिलेगा पुरुष क्रिकेटरों के बराबर पैसा, जानें विस्तार में

India women hockey team players in action at the Tokyo Olympics. (File)

Women’s Hockey World Cup: भारतीय टीम का चीन से मुकाबला आज, टूर्नामेंट में पहली जीत पर रहेगी नजर