Advertisment

अर्शदीप के आलोचकों पर भड़के सचिन तेंदुलकर, कहा क्रिकेट को लेकर किसी के ऊपर पर्सनल अटैक करना बहुत गलत

एशिया कप 2022 के सुपर-4 के दूसरे मैच के बाद भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
अर्शदीप के आलोचकों पर भड़के सचिन तेंदुलकर, कहा क्रिकेट को लेकर किसी के ऊपर पर्सनल अटैक करना बहुत गलत

Sachin Tendulkar ( Image Credit: Twitter)

एशिया कप 2022 के सुपर-4 के दूसरे मैच के बाद भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, उनकी गलती यह थी की मैच के अहम समय में उनसे एक कैच छूटा जिसके कारण भारतीय टीम के हाथों से जीत फिसल गई और पाकिस्तान से भारत को हारना पड़ा। इस हार से सबसे बड़ा नुकसान यह हुआ की अब भारत को एशिया कप के सभी मैच जीतने होंगे वरना यह खिताब जीतने का उनका यह सपना चकनाचूर हो जाएगा।

Advertisment

भारतीय टीम को ऐसी करो या मरो स्थिति में देखकर कुछ फैंस आग बबूला हो गए और उन्होंने अर्शदीप को लेकर मोर्चा खोल दिया। मैच के बाद अर्शदीप को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें काफी कुछ गलत कहा जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ ऐसे भी कई फैंस हैं जो अर्शदीप के समर्थन में हैं और उन्हें इन आलोचकों की बातों को नजरअंदाज करने के लिए हिम्मत दे रहे हैं।

ऐसे में कई भारतीय क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी आगे आकर आलोचकों पर अपना गुस्सा जाहीर किया है और सभी फैंस को उन्हें सपोर्ट करने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी खेल में खिलाड़ियों को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी करना गलत है।

सचिन तेंदुलकर ने अर्शदीप के प्रदर्शन की सराहना की

Advertisment

तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा कि, "एक एथलीट जो देश का प्रतिनिधित्व करता है वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देता है और हमेशा देश के लिए ही खेलता है। उन्हें हमारे निरंतर समर्थन की जरूरत है और हमेशा याद रखें, कि खेलों में आपको जीत भी मिलती है और हारना भी पड़ता है। क्रिकेट या किसी अन्य खेल को व्यक्तिगत हमलों से दूर रखें। अर्शदीप आप कड़ी मेहनत करते रहें और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको जवाब दें। मैं हमेशा से आपके फॉलो कर रहा हूँ। आपको मेरी शुभकामनाएं।"

देखें सचिन का यह ट्वीट

क्या है मामला?

Advertisment

पाकिस्तान की पारी के 18 वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का एक आसान सा कैच छोड़ दिया था। लेकिन इसके बाद आसिफ अली ने भारत के मुंह से जीत छिन ली थी। अर्शदीप सिंह को आखिरी ओवर भी सौंपी गई जिसमें उन्हें 7 रनों का बचाव करना था लेकिन 19 वें ओवर में ही भुवनेश्वर काफी महंगे साबित हुए थे जिसके कारण अर्शदीप ने काफी अच्छी कोशिश की लेकिन अंत-अंत तक मैच को जीता नहीं पाए।

Cricket News India General News Asia Cup 2023 Sachin Tendulkar