अंडर -15 डेब्यू मैच में रो रहे थे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, जानें क्या हुआ था ऐसा?

सचिन ने अंडर -15 स्तर पर मुंबई के लिए अपने पहले मैच को याद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। यह मैच पुणे के हिंदू जिमखाना मैदान में हुआ था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar ( Image Credit: Twitter)

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। टेस्ट और वनडे क्रिकेट में लगभग सभी बल्लेबाजी रिकॉर्ड उन्हीं के नाम हैं और आज तक, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में बने हुए हैं। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत बार शतक लगाए हैं, उनका पहला शतक 32 साल पहले 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में आया था। लेकिन क्या आपको मालूम है कि गेंदबाजों को रुलाने वाले सचिन एक समय पर काफी रो चुके हैं।

Advertisment

सचिन ने अंडर -15 स्तर पर मुंबई के लिए अपने पहले मैच को याद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। यह मैच पुणे के पीवाईसी हिंदू जिमखाना मैदान में हुआ था। सचिन तेंदुलकर ने बुधवार,17 अगस्त को उसी मैदान का दौरा किया और अपने डेब्यू पर हुई घटनाओं के क्रम को साझा किया।

क्या हुआ था ऐसा?

दाएं हाथ के सचिन उस मैच में चार रन बनाकर रन आउट हो गए थे जिससे वह काफी दुखी थे और सचिन तेंदुलकर को इस वीडियो में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने वीडियो में बताया कि कैसे वह बिना खेले आउट हो गए थे और वह रोते-रोते पवेलियन गए थे।

उन्होंने वीडियो में कहा कि, "मैं नॉन-स्ट्राइकर छोर पर था और स्कूल के मेरे सहयोगी राहुल गणपुले बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने एक ऑफ-ड्राइव खेला और मुझे तीसरा रन लेने के लिए जोर दिया। लेकिन मैं उस समय बहुत तेज नहीं दौड़ता था। और आखिरकार मैं रन आउट हो गया। मैं उस मैच में केवल चार रन ही बना सका"

Advertisment

आउट होने के बाद, युवा तेंदुलकर के आंसू छलक पड़े और वह ड्रेसिंग रूम तक रोते हुए गए। उन्होनें कहा कि, "और मुझे अब भी याद है कि रन आउट होने के बाद मैं पवेलियन वापस जाते समय रो रहा था। मैं सचमुच निराश था क्योंकि यह मेरा पहला मैच था, और मुझे रन बनाने थे। "

उन्होंने यह भी बताया कि मुंबई अंडर -15 टीम के प्रबंधक अब्दुल इस्माइल और टीम के कई वरिष्ठ सदस्य उन्हें समझा रहे थे की वह दूसरे मैच में रन बना सकते हैं उन्हें और मौके दिए जाएंगे।
सचिन तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में 200 टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अपने शानदार करियर में, सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बने।

India General News Sachin Tendulkar