Advertisment

संजू सैमसन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ खेले जानें वाले वनडे श्रृंखला में भारत 'ए' का करेंगे नेतृत्व

इस हफ्ते की शुरुआत में, भारत की टी-20 विश्व कप टीम की घोषणा की गई थी और सैमसन को रिजर्व में भी जगह नहीं मिली थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sanju Samson (Image source- Twitter)

Sanju Samson (Image source- Twitter)

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड "ए" के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए भारत "ए" के लिए क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल न किए जाने के बाद बोर्ड ने संजू सैमसन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सैमसन इस सीरीज में भारत "ए" टीम का नेतृत्व करेंगे। 

बता दें कि, इस हफ्ते की शुरुआत में, भारत की टी-20 विश्व कप टीम की घोषणा की गई थी और सैमसन को रिजर्व में भी जगह नहीं मिली थी। इसके बाद सैमसन को ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गए और उनके फैंस उन्हें नजरअंदाज करने के लिए बोर्ड से नाराजगी भी जताई।

इसके साथ ही तेज गेदबाज उमरान मलिक, पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर जैसे घातक खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इस टीम में भारतीय अंडर 19 विश्व कप टीम के खिलाड़ी को भी जगह दी गई है। जिसमें राज अंगद बावा और तिलक वर्मा हैं।

न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत 'ए' की टीम

संजू सैमसन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज बावा

 कहाँ खेले जाएंगे मैच और क्या रहेगा शेड्यूल

इस वनडे सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होगी और सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा और फाइनल मैच 27 सितंबर 2022 को खेला जाएगा।

पहला वनडे मैच – 22 सितंबर (चेन्नई)
दूसरा वनडे मैच- 25 सितंबर (चेन्नई)
तीसरा वनडे मैच – 27 सितंबर (चेन्नई)

सैमसन इंडियन टी-20 लीग 2022 के बाद भारत के सीमित ओवरों के दस्ते का एक अहम हिस्सा थे, लेकिन एशिया कप 2022 के लिए टीम में उन्हें जगह नहीं मिली। टीम में विकेटकीपिंग भूमिका में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के कारण सैमसन को टी-20 वर्ल्ड कप से भी हाथ धोना पड़ा और वह 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। हालाँकि, विकेटकीपर-बल्लेबाज सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ 'ए' श्रृंखला में कप्तान के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी काबिलियत साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Advertisment
Cricket News India General News New Zealand Sanju Samson India vs New Zealand 2023