/sky247-hindi/media/post_banners/j3ejTZW3Oq1ompxEchwj.png)
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बुधवार, 7 सितंबर को बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। कम रनों का टारगेट देने के बाद भी अफगानिस्तान ने पाकिस्तान जैसे बड़ी टीम को पानी पीला दिया। आखिरी ओवर तक अफगानिस्तान ने अपना दबदबा बना कर रखा था और जीत उनकी झोली में ही थी। लेकिन नसीम शाह ने 20 वें ओवर में लगातार 2 छक्के मारकर पाकिस्तान को उनकी बड़ी जीत दिलाई और इसके साथ ही टीम को एशिया कप 2022 के फाइनल में भी पहुंचा दिया। लेकिन 19वें ओवर में कुछ ऐसी घटना हुई जिससे शोएब अख्तर बेहद नाराज हुए।
दरअसल, 19वें ओवर में फरीद अहमद ने आसिफ अली का विकेट लिया इसके बाद उन्होंने अली के सामने जाकर अपनी विकेट का जश्न मनाने की कोशिश की। लेकिन तभी अचानक चीजें हाथ से निकल गई थीं। अहमद ने बल्लेबाज के चेहरे पर मुक्का दिखाकर विकेट लेने का जश्न मनाने की कोशिश की। आउट से निराश होने के बाद अली इस बात को सहन नहीं कर सके और गुस्से में उहोने अपना बल्ला उठा दिया। दोनों खिलाड़ी इस झगड़े में फिजिकल भी हुए लेकिन जल्द ही अफगानिस्तान के खिलाड़ी और अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा।
शोएब अख्तर ने जताई नाराजगी
अफगानिस्तान फैंस ने की मारपीट
दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच शुरू हुई लड़ाई फैन्स के बीच पहुंच गई। अफगानी फैन्स ने स्टेडियम में ही पाकिस्तानी फैन्स की जमकर पिटाई कर दी।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)