भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मुकाबला 1 जुलाई से शुरू हो चुका है। जेम्स एंडरसन ने पहले दिन भारत की टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी को झुका दिया था। लेकिन ऋषभ पंत के आने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब हो गई। जडेजा जहां एक ओर छोर को संभाल रहे थे वहीं दूसरी तरफ पंत गेंदबाजों को रुला रहे थे।
पंत की इस ताबड़तोड़ पारी पर दुनिया भर के लोगों और क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों से सराहना मिली। इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने भी इस वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज की सराहना की है। लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ को पंत की धुआंधार पारी से जलन हुई और उन्होंने पंत की तकनीक और काबिलियत पर सवाल उठाया।
मोहम्मद आसिफ ने पंत की पारी को तुक्का बताया
- Muhammad Asif about the India batsmen, Kohli & Pant! pic.twitter.com/1gC3Akfanm
— Asif Khan (@mak_asif) July 2, 2022
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ को पंत में कुछ भी खास नजर नहीं आता है। वे मानते हैं कि पंत ने इंग्लैंड की कमजोर रणनीति और खराब गेंदबाजी की वजह से शतक बनाया न कि अपनी काबिलियत की बदौलत। आसिफ ने ट्विटर पर एक वीडियो डालकर पंत के बारे में बात की और बोला कि, "पंत ने कोई चमत्कार नहीं किया, यह तो इंग्लैंड के गेंदबाज खराब गेंद डाल रहे थे। पंत बाएं हाथ से नहीं खेल पाते उन्होंने सिर्फ तुक्का मारा है। इंग्लैंड के गेंदबाज उनकी कमजोर जगह पर गेंदबाजी नहीं कर रहे थे इसलिए वह रन बना पाए।"
आसिफ ने इंग्लैंड को भी गलत ठहराया और कहा कि उन्होंने जडेजा और पंत जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज के सामने जैक लीच को लाकर गलती की। लीच दबाव में थे इसलिए पंत रन बना पाए।
विराट कोहली को भी आसिफ ने दी मेहनत करने की सलाह
आसिफ ने विराट कोहली के लिए कहा कि, "मैं विराट कोहली को खेलते देखना पसंद करता हूँ लेकिन मैंने बहुत पहले उनकी गलतियों के बारे में बताया था। देखिए ऐसा ही कुछ हो रहा विराट कोहली रन नहीं बना पा रहे। उनको अपनी तकनीक पर कड़ी मेहनत करनी होगी।"
मोहम्मद आसिफ स्पॉट फिक्सिंग में जा चुके हैं जेल
साल 2010 में मोहम्मद आसिफ लॉर्ड्स में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट में दो अन्य खिलाड़ियों के साथ स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे। आसिफ के साथ उस समय के कप्तान सलमान बट्ट और मोहम्मद आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के लिए ब्रिटेन की जेल में रहना पड़ा था। इन पर आरोप थे इन्होनें सटोरिये से पैसे लेकर नो बॉल फेंके थे।
मैच में भारत की अच्छी पकड़ है
पंत ने एंडरसन जैसे खतरनाक गेंदबाज को ऐसे शॉट्स लगाए जो बड़ा मुश्किल साबित हुआ। वहीं, पंत ने 89 गेंदों में शतक जड़ा और 111 गेंदों पर 146 रन बनाकर आउट हो गए। जहां टीम 98 रन बनाकर 5 विकेट खो चुकी थी, पंत और जडेजा के कारण टीम की पारी 416 पर जाकर रुकी। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 84 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 3 और शमी, सिराज ने 1-1 विकेट झटका है।