इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड एलीट खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, उन्होंने काइल वेरेन को आउट कर लॉर्ड्स में अपना 100 वां विकेट पूरा किया। स्टुअर्ट ब्रॉड अपने साथी जेम्स एंडरसन के बाद लॉर्ड्स में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा, 36-वर्षीय तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ही मैदान पर 100 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज भी बने। इस लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन, रंगना हेराथ, जेम्स एंडरसन शामिल हैं।
हालांकि साउथ अफ्रीका के साथ पहले मैच में उन्हें अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ब्रॉड के लिए यह टेस्ट मैच काफी यादगार रहा, क्योंकि उन्होंने लॉर्ड्स में 100 विकेट अपने नाम किए।
ब्रॉड के कारनामे केवल गेंदबाजी में ही नहीं दिखाई दिए, क्योंकि उन्होंने कैगिसो रबाडा को आउट करने के लिए एक शानदार कैच पकड़ा और इसके बाद में बल्ले से भी अच्छी पारी खेली, लेकिन उनका यह प्रदर्शन सफल नहीं रहा और टीम पर को पहली टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की जीत के बाद कगिसो रबाडा को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, उन्होंने मैच में सात विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में पांच विकेट शामिल थे। रबाडा ने भी तीसरी पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट अपने नाम किया।
कागिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किये 250 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दक्षिण अफ्रीका के सातवें गेंदबाज बन गए। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को रबाडा इस मुकाम पर पहुंचे।
शुक्रवार, 19 अगस्त को तीसरे दिन, इंग्लैंड की दूसरी पारी के 37वें ओवर में, रबाडा ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (20) को आउट कर अपना 250वां विकेट हासिल किया। रबाडा से पहले डेल स्टेन (439), शॉन पोलक (421), मखाया एनटिनी (390), एलन डोनाल्ड (330), मोर्ने मोर्कल (309), जैक्स कैलिस (291) ने 250 से अधिक विकेट लिए हैं।
इस मैच में इंग्लैड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 165 रनों पर सिमट गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सरेल इरवी (73) के बेहतरीन अर्धशतक और कप्तान डीन एल्गर (47), मार्को जेनसेन (48) व केशव महाराज (41) की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत 326 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 161 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम केवल 149 रनों पर सिमट गई और दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच एक पारी और 12 रन से जीत लिया।