in

डोमिनिक ड्रेक्स की तूफानी पारी की बदौलत सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने जीता CPL 2021 का खिताब

डोमिनिक ड्रेक्स ने 48 रनों की तूफानी पारी खेलकर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को सीपीएल 2021 का चैंपियन बनाया।

st kitts and nevis patriots
st kitts and nevis patriots

ड्वेन ब्रावो के नेतृत्व में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने वार्नर पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स को तीन विकेट से हराकर सीपीएल 2021 का खिताब जीत लिया है। बुधवार को पैट्रियट्स की टीम ने मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत हासिल की।

किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 159 रन

सेंट लूसिया किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। रहकीम कॉर्नवाल ने 32 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। रोस्टन चेज ने 40 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवर में कीमो पॉल ने डोमिनिक ड्रेक्स की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए, जिससे किंग्स सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। फवाद अहमद और शाह ने दो-दो विकेट लिए।

डोमिनिक ड्रेक्स ने खेली तूफानी पारी

टारगेट का पीछा करते हुए पैट्रियट्स ने शुरुआत में ही क्रिस गेल और एविन लुईस के विकेट खो दिए। इसके बाद जोशुआ दा सिल्वा और शेरफेन रदरफोर्ड ने पारी को संभाला। दा सिल्वा ने 37 और रदरफोर्ड ने 25 रन बनाए। फैबियन एलन ने 20 रन बनाए, जिसके बाद वह डीप में आउट हो गए। इसके बाद डोमिनिक ड्रेक्स ने 48 रनों की तूफानी पारी खेलकर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को सीपीएल 2021 का चैंपियन बनाया। डोमिनिक ने अपनी 48 रनों की पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े।

जीत के बाद ब्रावो ने टीम की सराहना की

जीत के बाद ब्रावो ने कहा कि मैं अपनी टीम की सराहना करता हूं, क्योंकि उनके बिना यह ट्रॉफी जीतना संभव नहीं होता। प्रशंसकों का शुक्रिया कि वे भारी संख्या में आये और टीम का उत्साह बढ़ाया। ब्रावो ने कहा, किस तरह से उन्होंने ड्रेक्स को टूर्नामेंट में अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया। मैंने ड्रेक्स से कहा कि वह मेरे मुख्य खिलाड़ियों में से एक है और यह उनका टूर्नामेंट है।

वहीं, फ्लेचर ने कहा कि यह थोड़ा दुखदायी है। सभी ने अच्छा खेला, मैं उन्हें दोष नहीं दे सकता। हम अच्छी तरह अंत तक लड़े। वास्तव में ड्रेक्स ने अच्छा खेला और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया।

australia vs england

रिपोर्ट: सख्त COVID-19 प्रोटोकॉल के चलते इंग्लैंड के खिलाड़ी कर सकते हैं एशेज का बहिष्कार

New Zealand v India

T-20 विश्व कप के बाद भारत का न्यूजीलैंड दौरा हुआ स्थगित