Advertisment

विराट की नेटवर्थ 1000 करोड़ के पार, जानिए एक इंस्टा पोस्ट के कितने करोड़ लेते हैं कोहली?

एक मीडिया रिपोर्ट ने कोहली की कुल संपत्ति को लेकर हैरान करने वाला दावा है। उसके मुताबिक कोहली अकेले 1050 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli

मौजूदा वक्त में भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टारों में शीर्ष पर मौजूद विराट कोहली अक्सर क्रिकेट मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के कारण सुर्खियों में रहते हैं। कोहली ने क्रिकेट की दुनिया में भगवान की हैसियत रखने वाले सचिन तेंदुलकर के नक्शे कदम पर चलकर कई कीर्तिमान बनाए हैं। कोहली, सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं।

Advertisment

पिछले कुछ सालों से बुरे फॉर्म से गुजर रहे कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के गत सीजन में शतक लगाकर वापसी का ऐलान किया था, तब से कोहली जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट्स ने कोहली की कुल नेटवर्थ 1000 करोड़ से भी अधिक बताई है। इस मीडिया रिपोर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर कई मजेदार रिएक्शन आए हैं।

1050 करोड़ के मालिक हैं कोहली

भारत ही नहीं दुनियाभर में मशहूर स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, सोशल मीडिया पर फुटबॉलर रॉनाल्डो और मेसी के बाद सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले स्पोर्ट्सपर्सन है, जिनसे कोहली की मोटी कमाई होती है। हाल ही में जारी एक मीडिया रिपोर्ट ने कोहली की कुल संपत्ति को लेकर हैरान करने वाला दावा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली अकेले 1050 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

Advertisment

रिपोर्ट्स का दावा है कि कोहली इंस्टाग्राम पर प्रति पोस्ट करीब 8.9 करोड़ और ट्विटर पर प्रत्येक पोस्ट के लिए 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा कोहली आधा दर्जन स्टार्टअप कंपनियों के मालिक भी है। जिनमें वन8 कम्यून रेस्टोरेंट सहित कई फेमस स्टार्टअप्स शामिल हैं। इसके अलावा कोहली के मुंबई और गुरुग्राम स्थित घरों की कीमत क्रमश: 34 करोड़ और 80 करोड़ रुपये हैं।

गौरतबल है कि कोहली को इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए प्लस में शामिल कर रखा है। जिसके हिसाब से कोहली को सालाना 7 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिलते हैं। इसके अलावा टेस्ट, वनडे और टी-20 में 15 लाख, 6 लाख और 3 लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिलते हैं।

कोहली को आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सालाना 15 करोड़ में रिटेन किया है। इसके साथ रिपोर्ट ने दावा किया है कि कोहली करीब 31 करोड़ रुपये की कीमत की गाड़ियों के मालिक हैं। कोहली के नेटवर्थ से जुड़ी इस रिपोर्ट पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं।

Advertisment

यहां देखिए रिपोर्ट पर फैंस के रिएक्शन

 

 

Test cricket T20-2023 Cricket News Virat Kohli India Twitter Reactions