Advertisment

युजवेंद्र चहल ने RCB पर लगाए कई गंभीर आरोप, फैंस बोले- 'बैंगलार तभी तो ट्रॉफी नहीं जीत पा रहा'

चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर चौकाने वाले आरोप लगाकर सभी को हैरान कर दिया है। चहल के विवादित बयान पर फैंस ने कई रिएक्शन दिए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal

भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चहल ने आईपीएल के इतिहास में अब तक 145 मैचों में 187 विकेट चटकाए हैं। पिछले दो सालों से युजवेंद्र चहल आईपीएल की पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं।

Advertisment

चहल राजस्थान का हिस्सा बनने से पहले 2014 से 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल चुके हैं। इन आठ सालों में चहल ने बैंगलोर के लिए 113 मैच में 139 विकेट लिए थे। इस बीच चहल ने इंटरव्यू के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर चौकाने वाले आरोप लगाकर सभी को हैरान कर दिया है। चहल के विवादित बयान पर फैंस ने कई रिएक्शन दिए हैं।

किसी ने मुझसे बात तक नहीं की थी- युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले बैंगलोर ने रिटेन न कर सभी को चौंका दिया था। हालांकि, राजस्थान ने चहल पर भरोसा दिखाते हुए उनको टीम में शामिल किया। चहल ने भी टीम का भरोसा कायम रखा और राजस्थान की ओर से पहला ही सीजन खेलते हुए आईपीएल 2022 में पर्पल कैप अपने नाम की। बटलर और चहल के शानदार योगदान के चलते राजस्थान ने 2022 में फाइनल में जगह बनाई।

Advertisment

इस बीच रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान चहल ने आरसीबी पर आरोप लगाया कि टीम ने उनके साथ ठीक से बात तक नहीं की थी। चहल ने बातचीत के दौरान कहा कि फ्रेंचाइजी ने उनसे ऑक्शन के दौरान में हर किमत पर रिटेन करने का वादा किया था। लेकिन, आरसीबी ने ऐसा नहीं किया और इससे मुझे बहुत गुस्सा आया। मैंने 2-3 दिनों तक कोचों से बात नहीं की। यहां तक ​​कि जब मैंने राजस्थान के लिए अपना पहला मैच आरसीबी के खिलाफ खेला था, तब भी मैंने किसी से बात नहीं की थी।'

चहल ने आगे कहा कि, 'जो कुछ भी मेरे साथ हुआ उससे मुझे बहुत बुरा लगा। मेरा मुख्य आईपीएल सफर 2014 में बैंगलोर के साथ ही शुरू हुआ था। मुझे बहुत अजीब लगा क्योंकि मैंने आठ साल तक फ्रेंचाइजी के लिए खेला। आरसीबी के लिए किए शानदार प्रदर्शन के कारण ही मुझे इंडिया कैप मिली थी। लेकिन सबसे बुरी बात, जो मुझे बहुत बुरी लगी, वह यह थी कि मुझे कोई फोन नहीं आया। किसी ने मुझसे बात तक नहीं की। मुझे लगता है कि मैंने आरसीबी के लिए लगभग 113 मैच खेले हैं। मगर जो मेरे साथ हुआ वो मैं समझ नहीं पाया।'

यहां देखिए चहल के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

T20-2023 Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Yuzvendra Chahal Rajasthan Bangalore Twitter Reactions