Advertisment

"औकात में रहो..." मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर दिया बयान; जानें क्यों भड़के?

मोहम्मद शमी का कहना है, ''अगर किसी ने बिना समझे-बूझे ऐसी टिप्पणी की होती तो ठीक होता, लेकिन हसन रजा जैसे पूर्व खिलाड़ी, जिसने खुद यह सब अनुभव किया है, का ऐसी टिप्पणी करना आश्चर्य की बात है.''

author-image
Joseph T J
New Update
Mohammed Shami gave a hard reply to Pakistan

मोहम्मद शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लिए। शमी ने सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट लिए. भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में शमी के रिकॉर्ड सात विकेट ने भारत को फाइनल मैच में पहुंचने में मदद की. जहां पूरे भारत ने शमी की सफलता का जश्न मनाया, वहीं पाकिस्तान की ओर से समय-समय पर शमी पर कुछ आरोप भी लगे। पूर्व खिलाड़ी हसन रजा ने भारतीय टीम पर 'धोखाधड़ी' करने का आरोप लगाया और कहा कि शमी और भारतीय गेंदबाजों को विरोधी टीम की तुलना में अलग गेंदें दी गईं. अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू में इन आरोपों का जवाब दिया है.

आप यह भी जानते होंगे कि मोहम्मद शमी पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. दरअसल, हार्दिक पंड्या चोट के कारण टीम में जगह बनाने से पहले वर्ल्ड कप के शुरुआती 4 मैच नहीं खेल पाए थे. शमी ने अगले 7 मैचों में दो बार पांच विकेट लेकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की। इसके बाद पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए शमी ने कहा कि पड़ोसी देश में कुछ लोग उनकी सफलता को पचा नहीं पा रहे हैं.

शमी ने कहा, ''मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि 10 गेंदबाज मेरे जैसा या उससे बेहतर प्रदर्शन करके आगे आएं। मुझे किसी के प्रति नफरत या ईर्ष्या की भावना नहीं है. जब आप दूसरों की सफलता का आनंद लेना शुरू कर देते हैं तो आप एक बेहतर खिलाड़ी बन जाते हैं। पिछले कुछ दिनों से मैं बहुत कुछ सुन रहा हूं. शुरुआती मैचों में मैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं था. जब मुझे टीम में शामिल किया गया तो मैंने 5 विकेट लिए. कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी मेरी सफलता को पचा नहीं पाए. वास्तव में, वे सोचते हैं कि वे सर्वश्रेष्ठ हैं। मेरे हिसाब से जो खिलाड़ी समय पर प्रदर्शन करता है वही सर्वश्रेष्ठ होता है।”

वीडियो: मोहम्मद शमी का पाकिस्तान को जवाब..



शमी का कहना है, ''अगर किसी ने बिना समझे-बूझे ऐसी टिप्पणी की होती तो ठीक होता, लेकिन हसन रजा जैसे पूर्व खिलाड़ी, जिसने खुद यह सब अनुभव किया है, का ऐसी टिप्पणी करना आश्चर्य की बात है.'' वो लोग बिना वजह ही बहस करने लगते हैं. वसीम अकरम (भाई) ने खुद इस बारे में बात की थी कि एक शो में गेंद का चयन कैसे किया जाता है, लेकिन उन्हें यह नहीं समझना चाहिए कि वह खुद एक पूर्व खिलाड़ी हैं और उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।

Mohammed Shami