कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अंबाती रायुडू ट्वीट मामले पर तोड़ी अपनी चुप्पी, बताई फैसले के पीछे की वजह

स्टीफन प्लेफिंग ने अंबाती रायुडू ट्वीट मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कह यह निराशा से ज्यादा चाय के प्याले में तूफान जैसा था।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ambati Rayudu. (Photo Source: IPL/BCCI)

Ambati Rayudu. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग की चार बार की चैंपियन चेन्नई के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। इस बीच गुजरात के खिलाफ मैच से पहले अंबाती रायुडू ने इंडियन टी-20 लीग से अपने रिटारयमेंट को लेकर ट्वीट किया, जिससे चेन्नई के खेमे में खलबली मच गई और क्रिकेट जगत के लोग हैरान रह गए कि आखिर रायुडू ने अचानक से क्यों ऐसा फैसला लिया। लेकिन थोड़ी देर बाद रायुडू ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया, जिस पर चेन्नई फ्रेंचाईजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने सफाई दी।

Advertisment

वहीं अब चेन्नई टीम के मुख्य कोच स्टीफन प्लेफिंग ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रायुडू के ट्वीट के बाद चेन्नई के खेमे में चल रही उठापटक के बीच स्थिति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक नहीं था।  उन्होंने कहा कि वह अब ठीक हैं और रायुडू को लेकर चल रहे विवादों से टीम प्रभावित नहीं हुई है। बता दें कि गुजरात के खिलाफ अंबाती रायुडू नहीं खेले थे, जिसमें चेन्नई को 7 विकेट से हार मिली।

पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में पत्रकार के सवाल का दिया जवाब

फ्लेमिंग ने गुजरात के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीटीवी पत्रकार के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'यह निराशाजनक नहीं था, ईमानदारी से यह शायद चाय के प्याले में एक तूफान की तरह था। लेकिन, मुझे लगता है कि वह ठीक था। इससे कैंप में कुछ भी नहीं बदला है।'

दरअसल, अंबाती रायुडू ने 14 मई को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और लिखा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी इंडियन टी-20 लीग होगा। मैंने 13 वर्षों तक 2 बेहतरीन टीमों के साथ खेलते हुए बहुत अच्छा वक्त बिताया है। इस अद्भुत सफर के लिए मुंबई और चेन्नई फ्रेंचाइजी को तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

Advertisment

इसके बाद चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन का बयान आया और उन्होंने पूरे मामले पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि नहीं, वो संन्यास नहीं ले रहे हैं। हो सकता है कि वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थे और ऐसे ही बाहर निकल गया हो। वह हमारे साथ बने रहेंगे।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Ambati Rayudu Cricket News Chennai