Advertisment

तीसरे एशेज मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने बनाया कीर्तिमान, इंटरनेट पर फैंस ने की जमकर तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शतकीय पारी खेलते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Steve Smith, Australia

Steve Smith, Australia

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही ऐतिहासिक एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यान 6 जुलाई से लीड्स में खेला जा रहा है। पांच मुकाबलों की श्रंखला में 2-0 से पिछड़ चुकी इंग्लिश टीम तीसरे मुकाबले में वापसी कर सीरीज में बने रहना चाहेगी। वहीं लीड्स टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अजेय बढ़त बनाने को देखेगी। इस बीच तीसरे मुकाबला खेलने के साथ ही स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे हैं।

Advertisment

लीड्स टेस्ट में उतरते ही स्टीव स्मिथ बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

पहले दो टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया फिलहाल एशेज 2023 में 2-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शतकीय पारी खेलते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, लीड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में स्मिथ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुके हैं। दरअसल लीड्स में खेले जाने वाला एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट स्टीव स्मिथ के करियर का 100वां टेस्ट मैच है। यह रिकॉर्ड बनाने के साथ स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों की एक विशिष्ट सूची में शामिल हो जाएंगे। इसके साथ स्मिथ करियर में 100 टेस्ट खेलने वाले 15वें ऑस्ट्रेलियाई बन जाएंगे।

बता दें कि स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के रूप में की थी और आमतौर पर 8 और 9 स्थान पर बल्लेबाजी करते थे। स्मिथ बतौर लेग स्पिनर 2013 तक 16 मैचों में 34.64 की औसत से 970 रन बनाने में सफल रहे। हालांकि, स्मिथ ने उनकी बल्लेबाजी क्षमता के चलते जल्दी बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया।

Advertisment

जिसका फायदा उठाते हुए स्मिथ ने  2014 से 2019 तक 56 मैचों में 72.02 की जबरदस्त औसत से 6194 रन बनाए, जबकि 24 शतक बनाए। स्मिथ ने विदेशी मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया है और स्विंगिंग, सीमिंग और स्पिनिंग परिस्थितियों में रन बनाए हैं। ऐसा उन्होंने सिर्फ घर पर ही नहीं किया है. विराट कोहली ने उनको सब जगह जाकर शानदार प्रदर्शन करने की वजह से  "इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज" बताया था।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

 

Test cricket Australia India Steve Smith Ashes 2023