लंदन स्थित लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 28 जून से खेला जा रहा है। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 416 रन बना लिए हैं। पिछले मुकाबले में इंग्लिश टीम को 2 विकेट से हराकर, ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज में 1-0 आगे है। अब दूसरे मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम बढ़त को 2-0 करने को देखेगी। टेस्ट की पहली पारी में शतकीय पारी खेलने के साथ ही स्टीव स्मिथ ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
स्टीव स्मिथ में लगाया 32वां टेस्ट शतक
पिछले कुछ समय से बैजबॉल तरीके से टेस्ट मुकाबला खेलकर सुर्खियां बनाने वाली इंग्लिश टीम को पहले मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसको लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों से टीम के बैजबॉल तरीके से खेलने पर सवाले खड़े किए थे। हालांकि इंग्लैंड टीम अपना तरीका बदलती नजर नहीं आ रही। इस बीच दूसरे मुकाबले में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर ने 73 रनों की साझेदारी की। इसके बाद टंग ने इंग्लिश टीम को उस्मान ख्वाजा के रूप में पहली सफलता दिलाई। थोड़ी देर बाद वार्नर भी 88 गेंदों पर 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मार्कस लाबुशेन भी 47 रन बनाकर रॉबिंसन का शिकार हो गए।
लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालते हुए स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक जमाया। उन्होंने 184 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 110 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इस शतकीय पारी के साथ स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 32 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 174वीं पारी में इस कारनामे को अंजाम दिया। इससे पहले यह कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के नाम था, जिन्होंने जिन्होंने 176 पारियों में 34 शतक लगाए हैं।
यहां देखिए स्मिथ की शानदार पारी पर फैंस के रिएक्शन
Dream for CHOKLI 🤡
— Virat CHAMIYA CHOKLI (@Virat_Chokli121) June 29, 2023
Dream for fraud VIRAT to even score a fifty 🤣
— LOYAL CSK FAN (@cskfanforlife) June 29, 2023
aur humari wali bakro se 100 nhi ban Raha
— Naam mein kya rakha hai (@Aman52740433) June 29, 2023
🤐👏
— Adv. Lawgical Anna🌻 (@annaanupam1) June 29, 2023
Chamiya 2 cover drive nd gone😂😂
— Manish Rajput (@sarcasmicrajput) June 29, 2023
Test GOAT🐐 🥶
— Keval_18 (@KevalVadoliya2) June 29, 2023
Neven ever seen Chokli playing like this in Important matches..
— Surya (@Surya52927580) June 29, 2023
Steve Smith is by far the best TEST Batsmen in this generation
— Dhaanush (@SuperSportsmass) June 29, 2023