इंडियन टी-0 लीग का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है और सभी टीमें एक बार फिर से खिताबी जंग के लिए जोर आजमाइश करेंगे। लीग चरण समाप्त होने के बाद शीर्ष टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है। इस बीच स्टीव स्मिथ ने शीर्ष की चार टीमों का नाम बताया है जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी।
बता दें कि स्टीव स्मिथ इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है। 2022 में ऑक्शन में होने के बावजूद किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं इस बार वह ऑक्शन में भी नहीं रहे। स्टीव स्मिथ ने 2021 में दिल्ली के लिए खेला था।
बहरहाल, अब रिपोर्ट्स के मुताबिक वह इंडियन टी-20 लीग के 16वें संस्करण में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। स्मिथ ने 27 मार्च 2023 को एक वीडियो शेयर कर अपने सभी फैन्स को हैरान किया।
उस वीडियो में, स्टीव स्मिथ ने कहा, नमस्ते भारत! मुझे आपके लिए कुछ उत्साहित करने वाली खबरें मिली हैं। मैं इंडियन टी-20 लीग 2023 में शामिल हो रहा हूं। हां, यह सही है। मैं भारत में एक असाधारण और पैसनेट टीम में शामिल हो रहा हूं।
अब टूर्नामेंट से पहले उन्होंने प्लेऑफ की टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। स्मिथ ने कहा कि चेन्नई, गुजरात, लखनऊ और हैदराबाद चार ऐसी फ्रेंचाइजी हैं, जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। इसलिए, फैन्स यह देखकर हैरान थे कि उन्होंने मुंबई और बैंगलोर जैसी कुछ बड़ी टीमों पर विचार नहीं किया।
ट्विटर पर आई कुछ प्रकार की प्रतिक्रियाएं
Totally wrong statement 🤣🤣
— 𝙎𝙝𝙧𝙖𝙫𝙖𝙣 (@i_amshravan) March 29, 2023
— OnlyIPLFan (@OnJishnu) March 29, 2023
Iska matlab ki ye team playoffs se out hai is bar lag rha h itna toh game khrab h ab kaali juban lg gyi h Smith ki
— Hitman (@iamjoshi45) March 29, 2023
— Mukesh Bhardwaj 🚩🪷 (@iMukeshBhardwaz) March 29, 2023
Just bakwas
— Akshay Pradhan🇮🇳 (@AkshayModern) March 29, 2023
No one rates RCB😭
— M.. (@MidWicket71) March 29, 2023
Remaining franchisee to Steve Smith pic.twitter.com/I0wDFBAc3f
— CRICKET MENIA (@ParagPatade3) March 29, 2023
— Registanroyals (@registanroyals) March 29, 2023
— DhruvLathia (@dhruvlathia2) March 29, 2023
स्मिथ की बात करें तो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। स्टीव स्मिथ भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन पूरे दौरे पर वे फ्लॉप रहे। टेस्ट सीरीज में उन्होंने सात पारियों में 145 रन बनाए,जबकि वनडे सीरीज में 22 रन बनाए। पैट कमिंस की अगुवाई में उन्होंने टीम का बखूबी नेतृत्व किया।
उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने एक टेस्ट जीता और एक ड्रॉ कराया। स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती।