Advertisment

स्टीव स्मिथ ने 8.4 मिलियन डॉलर यानि 67 करोड़ में बेची अपनी आलीशान सिडनी वाली हवेली

इस 766 वर्गमीटर वाली हवेली में ऐसी सुविधाएं हैं जिसे पाने की हर आम आदमी सिर्फ तमन्ना ही करता है। इस हवेली में कम से कम $ 560,000 खर्च हुए थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
स्टीव स्मिथ ने 8.4 मिलियन डॉलर यानि 67 करोड़ में बेची अपनी आलीशान सिडनी वाली हवेली

सभी जानें-माने स्टार क्रिकेटरों को उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए राष्ट्रीय टीम और फ्रेंचाईजी टीमों से कई अच्छे कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किए जाते हैं। इसके बाद यह खिलाड़ी अपने मेहनत से कमाए पैसों को अच्छे जगह निवेश करते हैं, प्रॉपर्टी खरीदना एक बेहतर और पहला विकल्प रहता है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी बिल्कुल ऐसा ही किया और सिडनी में एक बेहद महंगी हवेली में निवेश किया था, लेकिन अब यह बात पता चली है कि पूर्व कप्तान ने घर को 8.4 मिलियन डॉलर (USD) यानि 67 करोड़ में बेच दिया है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मिथ ने अपनी हवेली को AU$12.38 मिलियन में बेचा है जो खरीदी कीमत का लगभग दोगुना है।

7 जुलाई को बिकी यह हवेली 

Advertisment

सिडनी के किंग्स रोड में स्थित आलीशान हवेली की गुरुवार, 7 जुलाई की शाम को नीलामी हुई। इस संपत्ति में रुचि दिखाने वाले दो खरीदार बोली की शुरुआती कीमत को 6.6 मिलियन डॉलर तक ले गए। स्टीव स्मिथ और उनकी पत्नी डैनी विलिस ने 2020 में इसी कीमत पर इस हवेली को खरीदा था।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने बताया कि, "बोली 11.5 मिलियन डॉलर (NZD) की कीमत के साथ खुली थी और जल्द ही दो खरीदारों ने इसकी कीमत को 12 मिलियन डॉलर तक कर दिया।

इस 766 वर्गमीटर वाली हवेली में ऐसी सुविधाएं हैं जिसे पाने की हर आम आदमी सिर्फ तमन्ना ही करता है। इस हवेली में सिनेमा, एक गर्म पूल और सामने बेहद खूबसूरत दृश्यों सहित कई लुभावनी विशेषताएं हैं।

Advertisment

बोली प्रीमियम कीमत पर शुरू हुई थी क्योंकि स्मिथ और उनकी पत्नी ने इस हवेली को सजाने और इसके मरम्मत में कम से कम $ 560,000 खर्च किए थे।

स्टीव स्मिथ श्रीलंका में हैं मौजूद 

स्टीव स्मिथ अभी अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ श्रीलंका के दौरे पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज में जीत हासिल किया है और श्रीलंका ने वनडे सीरीज जीता है। अब दोनों टीमें 2 टेस्ट मैचों में मुकाबला कर रही है। टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है और 8 जुलाई से शुरू दूसरे टेस्ट में श्रीलंका सीरीज बचाने के लिए कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी।

Test cricket Australia General News Steve Smith Sri Lanka vs Australia 2022